Baba Bageshwar News : कैसी है बागेश्वर सरकार और मॉडल 'साध्वी' की जोड़ी?

बागेश्वर धाम महाराज के दरबार में सैकड़ों की संख्या में लोग आते हैं... उनके भक्तों के मुताबिक, पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने दरबार में किसी भी अनजान शख़्स को बुलाते हैं और जब तक वो उनके पास पहुंचता है उससे पहले ही पंडित महाराज उस शख़्स का नाम और उसका पता एक पर्चे पर लिख देते हैं... लोग इस बात से हैरान है कि कोई किसी के बारे में इतना कैसे बता सकता है... इतना ही नहीं पंडित धीरेंद्र कृष्ण महाराज उस व्यक्ति की परेशानियों को भी बता देते हैं...
बागेश्वर धाम महाराज के दरबार में हर दिन हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं... भक्त बताते हैं कि महाराज तक पहुंचने के लिए कई दिनों तक का इंतजार करना पड़ता है... इतना ही यहां पर विदेश से भी भक्त उनसे मिलने पहुंचते हैं...
बाबा बागेश्वर कहते हैं कि सभी लोग अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम वगैरह सभी अकाउंट्स पर अपने-अपने नाम के आगे हिंदू लिखना शुरू करें, इससे एक क्रांति खड़ी होगी... इसके अलावा बाबा बागेश्वर सनातन धर्म को फैलाने के लिए कई-कई दिनों की पैदल पदयात्राएं भी करते हैं... कुल मिलाकर बात इतनी सी है कि बाबा बागेश्वर सनातन धर्म का झंडा सबसे ऊपर फहराने की जुगत में लगे हुए हैं...
हम यहां बाबा बागेश्वर की सनातनी activities को discuss करने नहीं आए हैं... हम तो उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ बातें करने आए हैं... आपको तो मालूम ही है कि बाबा बागेश्वर अभी कुंवारे हैं, हैंडसम हैं, पॉपुलर हैं, यकीनन पैसे वाली भी होंगे, कहने का मतलब ये है कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक परफेक्ट बैचलर हैं... यही वजह है कि उनकी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बातें चला करती हैं...
बीच में तो खबर आई थी कि हमारे देश की जानी-मानी मोटिवेशनल और आध्यात्मिक स्पीकर जया किशोरी के साथ धीरेंद्र शास्त्री की शादी होने जा रही है... जी हां, जया किशोरी और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की शादी को लेकर अफवाह बड़ी ज़ोरदार तरीके से उड़ी थी... इससे जुड़ी खबरों में कहा गया था कि जया किशोरी और पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शादी करने जा रहे हैं... यहां तक की जया किशोरी के रिलेटिव्स भी उन्हें इस बात को लेकर फोन कॉल्स करने लगे थे... हालांकि, जया किशोरी ने बताया था कि इससे वो काफी परेशान और नाराज़ थीं...
जया किशोरी की तरफ से बताया गया था कि न तो उनकी धीरेंद्र शास्त्री से कभी मुलाकात हुई और न ही कभी फोन पर उनसे बात हुई है... शादी की अफवाह उड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा था कि उन्हें खुद नहीं मालूम कि ये बात आखिर सामने आईं कहां से? दरअसल, जया किशोरी और पंडित नरेंद्र कृष्ण शास्त्री की शादी की खबर पूरी तरह से बेबुनियाद थी और इसमें थोड़ी सी भी सच्चाई नहीं थी...
खैर, अब एक बार फिर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर बातें चल रही हैं... और इस बार उनकी दुल्हन को लेकर हर्षा रिछारिया का नाम सामने आ रहा है...
आपको बता दें कि हर्षा रिछारिया अपनी खूबसूरती की वजह से महाकुंभ के दौरान चर्चा में आई थीं... वो एक होस्ट होने के साथ-साथ मॉडल भी हैं... लेकिन अब इसी बीच बाबा बागेश्वर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि हर्षा ने बाबा बागेश्वर को शादी के लिए प्रपोजल दिया है... जी हां, वायरल हो रहे हैं इस वीडियो में बाबा बागेश्वर बताते हुए नज़र आ रहे हैं कि उनके पास में शादी के प्रपोजल के लिए एक कोमेंट आया है... बाबा बागेश्वर ने इस शादी के प्रपोज़ल पर क्या कहा, ये आप खुद सुन लीजिए...
तो सुना आपने, बाबा बागेश्वर, शादी का प्रपोजल देने वाली लड़की के भाई बनने के लिए तो तैयार हैं, लेकिन शादी की बात पर वो गुस्सा हो जाते हैं, और शादी के लिए अपने घर वालों की पसंद को आगे रखते हैं. दावा किया जा रहा है कि ये कोमेंट वायरल मॉडल साध्वी हर्षा रिछारिया ने ही किया है... हालांकि, हम आपको बता दें कि ये सारी बातें पूरी तरीके से फेक है और इस वीडियो को सिर्फ और सिर्फ एडिट किया गया है... हर्षा रिछारिया ने बाबा बागेश्वर को शादी का कोई प्रपोज़ल नहीं दिया है, ये सिर्फ सोशल मीडिया की देन है..