Adnan Sheikh vs Ajaz Khan : अदनान और एजाज़ का लफड़ा Real या Fake?

Adnan Sheikh vs Ajaz Khan | New Lafda | Puneet Superstar | Social Media Influencers Fight 
 
 
Adnan Sheikh vs Ajaz Khan : अदनान और एजाज़ का लफड़ा Real या Fake?

Adnan Sheikh vs Ajaz Khan : एजाज़ खान बॉलीवुड के वो खान जो अपने काम से ज़्यादा अपनी कंट्रोवर्सीज़ को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं... ड्रग्स रखने और ड्रग्स सप्लाई करने के आरोप में कई बार जेल के चक्कर तो लगा ही चुके हैं, इसके साथ ही आए दिन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के साथ ये झगड़ते भी रहते हैं.पिछले कुछ वक्त में पूरव झा, राजवीर सिसोदिया, रजत दलाल, हर्ष बेनीवाल जैसे इन्फ्लुएंसर्स से इनका झगड़ा हुआ है, मोस्ट पॉपुलर रोस्टर कैरीमिनाटी को तो सामने से एजाज़ ने बुरी तरह बेइज्जत किया था वैसे उनकी ये झगड़ने वाली आदत अभी कम नहीं हुई है, बल्कि और बढ़ती चली जा रही है.

अब इनका झगड़ा हुआ है सोशल मीडिया के पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर अदनान शेख से दोनों लगातार अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर एक दूसरे को धमकाते हुए वीडियोज़ बना रहे हैं.हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि एक वक्त ऐसा भी था जब एजाज खान और अदनान एक दूसरे के अच्छे दोस्त थे लेकिन अब दोनों एक दूसरे को मारने पीटने की धमकियां देने में लगे हुए हैं अभी कुछ ही समय पहले की बात है, जब Adnaan Seikh की एंट्री बिग बॉस OTT सीजन 2 में हुई थी तब Ajaz Khan ने उन्हें वोट दिलाने के लिए अपनी तरफ से भरपूर कोशिश की थी एजाज़ ने अदनान की जीत के लिए ऑडियंस से वोट अपील की थी पर अब दोनों के बीच के झगड़े ने इन्हें एक दूसरे का जानी दुश्मन बना दिया है.

अब दोनों के बीच के झगड़े की शुरुआत आखिर कैसे हुई, चलिए आपको ये बताते हैं... दरअसल, कुछ दिनों पहले Ajaz Khan का बलराज सिंह के युटुब चैनल पर एक पॉडकास्ट आया था जिसमें एजाज ने टीम 07 के मेंबर्स पर बात की थी... उन्होंने इस पॉडकास्ट में कहा था कि टीम 07 के सारे मेंबर्स मेरे पास आए थे क्योंकि जब वो टिक-टॉक बनाते थे तो लोग उन्हें ये करने नहीं देते थे और उन्हें मार कर भागा दिया करते थे, मैंने सोचा वो धारावी के टैलेंटेड बच्चे हैं तो उनकी मदद की पर अब वो सारे स्टार्स बन गए हैं... 

एजाज़ चाहते तो अपनी इस बात को बहुत पोलाइटली भी कह सकते थे, लेकिन उन्होंने जैसे पहले से ही झगड़ा करने का मन बना रखा था... अपनी बात को बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि ये चवन्नी के सारे छुट्टे आज स्टार्स बन कर बैठे हैं... जिसको देखो वो कहता है कि हमारे मिलियंस में फॉलोअर्स हैं... इसके अलावा और भी न जाने क्या-क्या बोल डाला... ज़ाहिर है, एजाज़ खान के पॉडकास्ट की ये क्लिप वायरल तो होनी ही थी, क्योंकि टीम 07 की पापुलैरिटी आज की तारीख में बहुत ज़्यादा है... हां तो जब ये क्लिप वायरल हुई तो Adnaan Seikh के पास भी पहुंची... अदनान आज बेहद पॉपुलर हैं, वो कहां किसी की सुन पाते... तो उन्होंने क्या किया कि एक काउंटर वीडियो बनाई और एजाज़ खान की जमकर ट्रोलिंग कर दी... उन्होंने एजाज़ का नाम लिए बिना कहा कि कोई एक है जिसकी वीडियो मेरे पास आई है जो इलेक्शन में हर बार खड़ा हो जाता है पैसे लेकर और इसको वोट भी 145 ही आते हैं... जब उसकी कोई नहीं सुनता है तो वो किसी भी उड़ती चिड़िया का नाम लेने लगता है...

अदनान ने आगे कहा कि ये सब बंद कर दे काम वाम में ध्यान दें, तेरी इसी आदत की वजह से आए दिन तुझ पर मुश्किलें आती रहती हैं और तू हाज़िर होता रहता है... तो बस यहीं से स्टार्ट होती है एजाज़ खान और अदनान शेख के बीच की महाभारत जो अभी फिलहाल रुकने का नाम नहीं ले रही है...

अदनान के इस काउंटर वीडियो के बाद एजाज़ ने एक और वीडियो बनाई जिसमें उन्होंने अदनान को भर भर कर पहले तो गालियां दीं और फिल अदनान की फैमिली को लेकर भी बहुत सी बातें कह डालीं... फिर एजाज़ को जवाब देते हुए अदनान ने भी एजाज़ खान की बीवी पर नशे के इल्जामों के चक्कर में जेल में होने की बात कह दी... अब दोनों ही एक दूसरे को सोशल मीडिया में बाहर मिलकर बात करने की धमकी दे रहे हैं... हालांकि दोनों के बीच चालू हुए इस लफड़े में अब मुंबई पुलिस की भी एंट्री हो गई है... एजाज खान ने एक वीडियो शेयर कर बताया की Adnaan सिर्फ सोशल मीडिया पर ही शेर बनता है पर असल जिंदगी में वो डर गया है... एजाज खान ने कहा कि अदनान ने मेरे खिलाफ पुलिस कंप्लेंट कर दी है, मेरे पास मीरा रोड पुलिस स्टेशन से कॉल आया था जहां जाकर अदनान ने ये कंप्लेंट की है, उसने वहां जा कर पुलिस से कहा है कि एजाज़ खान और उनके आदमियों से मेरी जान को खतरा है... 

दोनों के बीच फुल ऑन झगड़ा चालू है और इसी बीच एंट्री हो गई है पुनीत सुपरस्टार की भी... उन्होंने दोनों के लफड़े को फेम के लिए किया गया एक ड्रामा बताया है... पुनीत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में एक स्टोरी शेयर करते हुए कहा कि एजाज खान और अदनान शेख लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं... इन लोगों के पास रोटी नहीं थी खाने के लिए तो अब ये लोग चालाकी करके नकली और झूठी कंट्रोवर्सी पैदा कर रहे हैं ताकि ये इंस्टाग्राम में और पॉपुलर हो सकें... ये लोग कोई लड़ाई नहीं कर रहे हैं बस लोगों को झूठी लड़ाई दिखा रहे हैं, कुछ दिन बाद दोनों साथ में घूमते हुए नज़र आएंगे.

Tags