Powered by myUpchar

इस्कॉन "आनंदम" "फूलों की होली" मे झूमे-नाचे लखनऊ वासी

Lucknow residents danced and sang in ISKCON "Anandam" "Flower Holi"
 
Piug
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभु जी मन्दिर अध्यक्ष, इस्कॉन, लखनऊ के कुशल दिशा निर्देशन एवं अध्यक्षता तथा इस्कॉन भक्त वृंद के सतत प्रयासों से "आनंदम" "मंगल महा मिलन" "फूलों की होली" कार्यक्रम अत्यन्त भव्यता, संगीतमय एवं दिव्यता से सम्पन्न हुआ, जिसमे क्रमशः निम्न कार्यक्रम सम्पन्न हुये:-
1- विश्वस्तरीय Madhvas Rock Band की प्रस्तुति
2- संकीर्तन - श्रीमान निकेत प्रभु जी द्वारा प्रस्तुति
3- सांस्कृतिक कार्यक्रम
A- प्रभुपाद यूथ आर्मी द्वारा नाट्य प्रस्तुति
B- इस्कॉन गर्ल्स फोरम द्वारा नाट्य प्रस्तुति
4- कथा एवं प्रवचन - श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभु जी
5- इनामी "गीता ज्ञान प्रतियोगिता - 2025" के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार श्री आशुतोष सेंगर झाँसी, 11000/- द्वितीय पुरस्कार श्री सत्यम त्रिपाठी, अकबरपुर 5000/- एवं तृतीय पुरस्कार श्री प्रियम केसरी को 3000/- इनामी राशि गणमान्य अतिथियों द्वारा वितरित की गयी l
5- फूलों की होली
6- सुस्वादिष्ट प्रसादम वृहद भंडारा
उक्त समस्त कार्यक्रमों मे मन्दिर मे उपस्थित भक्तो ने झूमते, नाचते एवं संकीर्तन करते हुये खूब आनंद उठाया, "Madhvas Rock Band" की प्रस्तुति पर भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था, और भक्त निरंतर थिरकते हुये आनंद के सागर मे डुबकियाँ लगा रहे थे l
फूलों की होली मे कई टनो पुष्पों की निरंतर वर्षा से सम्पूर्ण परिसर पुष्पायमान हो गया भक्तों ने भगवान एवं एक दूसरे पर पुष्प वर्षा की और झुमकर नृत्य करते हुये होली खेली
उक्त कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे श्रीमान संजय सेठ जी, राज्यसभा सदस्य का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया, उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, श्री राजेश्वर सिंह, राज्यमंत्री बीज विकास निगम,उत्तर प्रदेश सरकार की गरिमामयी उपस्थिति के साथ-साथ श्रीमान आनंद स्वरुप अग्रवाल, अध्यक्ष निर्माण कमेटी, श्रीमान लाल बहादुर यादव प्रभु जी (वाइस चेयरमैन, फेस्टिवल कमेटी) श्रीमान भोक्ताराम प्रभु जी (वॉइस प्रेसीडेंट), श्रीमान मधुस्मिता प्रभु जी (वॉइस प्रेसीडेंट) के अतिरिक्त अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे l समाचार लिखे जाने तक अतिथियों का आगमन जारी है।

Tags