इस्कॉन लखनऊ की जगन्नाथ रथ यात्रा में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब
A huge crowd of devotees gathered in the Jagannath Rath Yatra of ISKCON Lucknow
Sun, 29 Jun 2025

लखनऊ, जून 2025। इस्कॉन लखनऊ द्वारा श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव का सातवां भव्य आयोजन 27 जून को रविंद्रालय, चारबाग में संपन्न हुआ। इस भक्ति पर्व का शुभारंभ अपरिमेय श्याम प्रभु जी, अध्यक्ष, इस्कॉन लखनऊ के मार्गदर्शन में हुआ। भगवान श्री जगन्नाथ, बलराम जी और सुभद्रा माता का भव्य रथ 25 फीट ऊँचा था, जिस पर विराजमान होकर वे भक्तों को दर्शन देने नगर भ्रमण पर निकले।
पूरे यात्रा मार्ग में "हरे कृष्ण महामंत्र" और "जय जगन्नाथ" के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो उठा। इस रथ यात्रा में हज़ारों श्रद्धालु उत्साह और भक्ति के साथ शामिल हुए।
मुख्य कार्यक्रम और आकर्षण:
हरिनाम संकीर्तन: दोपहर 2:00 बजे प्रारंभ हुआ।
प्रवचन एवं कथा: श्री प्रेम हरिनाम प्रभु (आरएसए – सेंट्रल यूपी) द्वारा 2:30 बजे।
महाप्रसाद वितरण: स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ-साथ आइसक्रीम, शिकंजी एवं छाछ का वितरण।
रथ यात्रा प्रारंभ: दोपहर 4:00 बजे आरती के पश्चात।
विशिष्ट आकर्षणों में शामिल थे:
अचिंत्यरूपिणी माता जी के निर्देशन में मुकुंदा रॉक बैंड की विशेष प्रस्तुति।
रथों की अद्भुत सजावट और उन पर विराजमान भगवान जगन्नाथ, बलराम, सुभद्रा, राम दरबार, राधा-कृष्ण तथा श्रील प्रभुपाद जी के दिव्य दर्शन।
पूरे मार्ग में पुष्प वर्षा एवं भक्तों का स्वागत चंदन, गुलाबजल और इत्र से किया गया।
प्रभुपाद यूथ आर्मी द्वारा पूरे रास्ते की सफाई एवं आकर्षक रंगोली सजावट।
इस्कॉन गर्ल्स फोरम (IGF) द्वारा कथक, भरतनाट्यम एवं भगवान की लीलाओं का नाट्य मंचन।
भक्तों द्वारा भगवान के विभिन्न रूपों की झाँकियाँ, जैसे नारद मुनि, हनुमान जी आदि।
छप्पन भोग के अंतर्गत 256 प्रकार के व्यंजन अर्पित किए गए।
पूरे मार्ग में आरती एवं जलपान सेवा की व्यवस्था स्थानीय भक्तों द्वारा।
श्रीमद्भगवद्गीता व अन्य 90+ धार्मिक पुस्तकों का वितरण।
रविंद्रालय परिसर को गृहस्थ माताओं एवं IGF की सदस्यों ने सुंदर रंगोलियों से सजाया, जिससे वातावरण एक आध्यात्मिक उत्सव में परिवर्तित हो गया।
आयोजन समिति और सहयोग:
इस आयोजन को सफल बनाने में चरण सेवक श्री रवि मलिक, आनन्द स्वरूप अग्रवाल (मंदिर निर्माण समिति चेयरमैन), अमित अग्रवाल (इमेजिन ग्रुप), आलोक चंद्रा, समीर यादव (जहांगीराबाद पैलेस), लक्ष्मण सर्वप्रियदास, जय अग्रवाल, डॉ. दीपक अग्रवाल (ग्लोब हॉस्पिटल), उर्मिला मेहरोत्रा, श्रीलाल गुप्ता, राजेश सिंह, गिरीश मलिक प्रभु, भोक्ता राम दास, मधुस्मिता दास एवं दीनदयाल कृष्ण दास जैसे समर्पित सेवकों का विशेष सहयोग रहा।
रथ यात्रा का समापन जहांगीराबाद पैलेस में दिव्य प्रसादम (भंडारा) के साथ हुआ, जिसमें सभी भक्तों ने सहभागिता की।
अंत में, इस्कॉन लखनऊ के अध्यक्ष अपरिमेय श्याम प्रभु जी ने प्रशासन, नगर निगम, पुलिस विभाग, मीडिया तथा सभी सेवाभावी सहयोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया, जिनकी सहायता से यह आयोजन अत्यंत सफल और स्मरणीय बन पाया।