इस्कॉन, लखनऊ ने धूम-धाम से मनाया नन्द उत्सव, श्रील प्रभुपाद व्यास पूजा एवं दही हांडी उत्सव
ISKCON Lucknow celebrated Nanda festival, Srila Prabhupada Vyasa Puja and Dahi Handi festival with great pomp
Aug 28, 2024, 15:14 IST
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पाण्डेय)। प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर इस्कॉन लखनऊ में 27 अगस्त 2024 दिन मंगलवार को मंदिर अध्यक्ष अपरिमेय श्याम दास जी द्वारा इस्कॉन के संस्थापकाचार्य कृष्णकृपामूर्ति श्री श्रीमद् ए. सी.भक्तिवेदांत स्वामी श्रील प्रभुपाद जी की 128 वीं व्यास पूजा आविर्भाव दिवस एवं नंद उत्सव तथा दही हांडी उत्सव को धूम-धाम से मनाया गया, नंद उत्सव, श्रील प्रभुपाद व्यास पूजा आविर्भाव दिवस एवं दही हांडी उत्सव कार्यक्रम निम्नवत रहे:-
गुरु पूजा : प्रातः 8:30 बजे
वैष्णव भजन कीर्तन: प्रातः 9:30 बजे
श्रील प्रभुपाद अभिषेक प्रातः 10:30 बजे
श्रद्धांजलि: प्रातः 11:00 बजे
पुष्पांजलि:दोपहर 12:30 बजे
विशाल भंडारा: दोपहर 2:00 बजे से हरि इच्छा तक
दही हांडी प्रतियोगिता में क्रमशः राधिका माता जी,शेर बहादुर प्रभुजी एवं प्रभुपाद यूथ आर्मी से राधेय ऋषि प्रभुजी ने मटकी फोड़ कर विजेता बने l अंत में मंदिर अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम दास जी ने उपस्थित पत्रकारों छायाकारो एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को उनके सतत सहयोग के लिए धन्यवाद एवं आभार प्रकट करते हुए मंदिर की सफाई व्यवस्था में लगे सफाई कर्मियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।