सवा लाख दीपों से जगमगाया इस्कॉन, लखनऊ
ISKCON Lucknow lit up with 1.25 lakh lamps
Nov 1, 2024, 20:27 IST
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।इस्कॉन मंदिर अध्यक्ष अपरिमेय श्याम प्रभु जी द्वारा इस वर्ष का दीपोत्सव भक्तो के साथ आज दिनांक 01.11.24 को श्री श्री राधा रमण बिहारी जी मन्दिर मे मनाया गया, जिसमें भक्तों ने सवा लाख से अधिक दीपकों को एक साथ प्रज्जवलित कर श्री श्री राधा रमण बिहारी जी मन्दिर परिसर एवं मन्दिर के चारो ओर दीपों की एक श्रँखला निर्मित की गयी, जिससे सम्पूर्ण मन्दिर परिसर जगमगा उठा और उसकी भव्यता एवं दिव्यता दर्शनीय रही lसाथ ही साथ भव्य आतिशबाजी हुयी l
इस्कॉन लखनऊ के भव्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान नवनीत सहगल, चेयरमैन प्रसार भारती उपस्थित रहे l साथ ही साथ आस-पास के जनपदों के हजारों भक्तो ने भाग लेकर दिव्य आनंद प्राप्त किया l
अंत में उपस्थित भक्तों ने स्वादिष्ट प्रसादम (भंडारा) का आनंद उठाया