श्री जगन्नाथ रथ यात्रा मार्ग पर इस्कॉन, लखनऊ ने किया हरिनाम संकीर्तन

ISKCON, Lucknow on Shri Jagannath Rath Yatra Marg performed Harinam Sankirtan
 
ISKCON, Lucknow on Shri Jagannath Rath Yatra Marg performed Harinam Sankirtan
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय).श्री श्री राधा रमण बिहारी जी मंदिर (इस्कॉन) सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ द्वारा  आयोजित होने वाली श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा के व्यापक प्रचार हेतु  अपरिमेय श्याम प्रभु जी, मन्दिर अध्यक्ष, इस्कॉन, लखनऊ के दिशा निर्देशन मे रथ यात्रा मार्ग पर इस्कॉन लखनऊ के भक्तों ने उत्साहपूर्वक नाचते गाते हुये हरिनाम संकीर्तन रविंद्रालय चारबाग से प्रारम्भ किया और यात्रा मार्ग मे सभी को जागृत करते हुए श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा मे आमंत्रित किया गया l

हरिनाम संकीर्तन से श्री जगन्नाथ जी का रथ यात्रा मार्ग आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया l

रथ यात्रा मार्ग


रथ यात्रा रविंद्रालय चारबाग से प्रारम्भ होकर बासमंडी चौराहा से हीवेट रोड पर चलकर दाहिने कैंट चौराहा (बर्लिंगटन) से बांये नावेल्टी सिनेमा होते हुए हलवासिया तिराहे से दाहिने हज़रतगंज चौराहा होकर वापस चौराहे मुड़कर हलवासिया होते हुए जहांगीराबाद पैलेस लॉन में समाप्त होगी।

Tags