संतों के सानिध्य और मार्गदर्शन से ही जीवन को सन्मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है:डॉ प्रवीण कुमार दीक्षित

Only through the company and guidance of saints can we get the inspiration to walk on the right path in life: Dr Praveen Kumar Dixit
 
Only through the company and guidance of saints can we get the inspiration to walk on the right path in life: Dr Praveen Kumar Dixit
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।हरदोई के शिव सत्संग मण्डल आश्रम हुसेनापुर धौकल में आयोजित स्वामी विवेकानंद जयंती उत्सव में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ प्रवीण कुमार दीक्षित ने विवेकानंद की जयंती की सभी को शुभ कामनाएं देते कहा कि संतों के सानिध्य और मार्गदर्शन से ही जीवन को सन्मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। 


 श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिव सत्संग मडल में उपस्थिति होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने उपस्थिति बच्चों महिलाओं की उपस्थिति की सराहना करते हुए कहा कि हम सभी जब भी किसी धार्मिक आयोजनों में जाएं तो अपने घरों के बच्चों को अवश्य ले जाएं। कहा कि स्वामी विवेकानन्द विश्वव्यापी संत थे।उनके आदर्शों पर चलकर ही समग्र जीवन को सफल बनाया जा सकता है


सत्संगी जनों और अभ्यगतों को संबोधित करते हुए कहा कि संत का स्मरण करने मात्र से ही जीवन में पवित्रता आती है।उनके आदर्शों को आत्मसात करें।उनके विचार,उनकी वाणी और कृत्य हमेशा मार्गदर्शन करते रहेंगे।मंडलाध्यक्ष आचार्य अशोक ने कहा कि कहा कि युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग पर हम सभी युवाओं को चलना चाहिए। उन्होंने स्वामी जी को सभी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बताया और उनके जीवन से सीख लेने की बात कही।


ओम प्रकाश ने कहा कि कहा कि स्वामी विवेकानंद जी का कथन था कि उठो जागो और तब तक मत रुको तब तक लक्ष्य प्राप्त न कर लो,उनके सिद्धांत को आप सभी अपने जीवन में उतार कर आगे बढ़ें।शाहजहाँपुर के जिला महामंत्री रजनीश सक्सेना ने कहा कि भारत के सभी क्रांतिकारी स्वामी विवेकानन्द के वैचारिक अनुगामी रहे। उन्होंने दुनिया को एक परिवार के समान माना।शिकागो धर्म सम्मेलन में उन्होंने पूरे विश्व को भारतीय आध्यात्मिक ज्ञान से परिचित कराया। स्वामी जी विश्व में सनातन धर्म के ध्वजवाहक रहे।व्यवस्थापक यमुना प्रसाद ने कहा कि स्वामी जी ने बताया कि करुणा वश दूसरों की भलाई करना उत्तम है परंतु शिव ज्ञान से जीव सेवा करना सर्वोत्तम है।


इसके अलावा सुदामा देवी,सोनपाल, नन्हें लाल, इंस्पेक्टर आदि ने भी अपने अपने विचार व्यक्त कर स्वामी विवेकानंद जी के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। अम्बरीष कुमार सक्सेना के संचालन में हुए स्वामी विवेकानंद जयंती उत्सव का शुभारंभ जिलाध्यक्ष प्रेम भाई ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। रोहित वर्मा ने सामूहिक ईश प्रार्थना प्रस्तुत की।

योग प्रशिक्षक सत्यम सक्सेना, श्री कृष्ण, धनिराम, रोहित आदि ने प्रेरणा दाई भजन सुनाए।सभी भक्तजनों ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धा सुमन अर्पित किये। 
इस उत्सव में महात्मा शांतानंद, पुलिस उपनिरीक्षक आकाश कुमार, राम लखन, विजय  यादव, गंगा सिंह यादव, धर्मेंद्र सिंह, राम बरन, श्याम कुमार त्रिवेदी,शाश्वत त्रिवेदी, विराज,रामपाल, भाजपा के जिला संयोजक नवनीत गुप्ता, सभासद रमाकांत मौर्य सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त जन मौजूद रहे।

Tags