Powered by myUpchar

आने वाली पीढ़ी कोे प्लास्टिक मुक्त भविष्य देना हमारी जिम्मेदारी है-अनिल अग्रवाल

It is our responsibility to give plastic free future to the coming generation - Anil Aggarwal
 
आने वाली पीढ़ी कोे प्लास्टिक मुक्त भविष्य देना हमारी जिम्मेदारी है-अनिल अग्रवाल
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय ).  हमारी आने वाली पीढ़ी को एक स्वच्छ प्लास्टिक मुक्त भविष्य देना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। अब समय आ गया है कि हम अपने प्लैनेट अर्थ की पुकार सन ले। यह बाते विश्व पृथ्वी दिवस पर बच्चों को संबोधित करते हुये सेंट जोसेफ कालेज समूह के प्रबन्ध निदेशक अनिल अग्रवाल ने कही।

पृथ्वी दिवस पर सभी को अपनी धरती को  बचाने की जागरूकता हेतु सेंट जोसेफ कालेज समूह की राजाजीपुरम्, सीतापुर रोड व रूचिखण्ड शाखाओं में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 2024 के पृथ्वी दिवस की थीम प्लैनेट बनाम प्लास्टिक थीम पर बच्चों फेस पेण्टिग, पोस्टर मेंकिग प्रतियोगिताओं में भाग लेने के साथ-साथ पॉलीथीन,प्लास्टिक हटाओं स्वच्छता अभियान तथा वृक्षारोपण जैसी क्रियाओं में उल्लासपूर्वक प्रतिभाग किया।

विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्या राजाजीपुरम् शाखा लीना शर्मा ने बच्चों को इस दिन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुये बताया कि क्यों हमें सिंगल यूज प्लास्टिक व अन्य किसी भी प्रकार की प्लास्टिक को पूरी तरह से प्रयोग में लाना बन्द कर दना चाहिये। हस अवसर पर सभी बच्चों सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथीन का प्रयाग न करने व इसके दुष्प्रभाव के प्रति अन्य दूसरों को जागरूक करने की शपथ भी ली।

Tags