सर्दी से बचाव हेतु सामाजिक संस्था अंजुमन इदरीसिया द्वारा जैकेट वितरण

Social organization Anjuman Idrisia distributes jackets to protect from cold
 
Hshsjsj
हरदोई | 09 दिसम्बर 2025 :  परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद की याद में वर्ष 1971 में स्थापित सामाजिक संस्था अंजुमन इदरीसिया की हरदोई यूनिट ने सर्दी से बचाव के लिए मदरसा जामिया अनवारुल उलूम, गाजीपुर (बँधरैया), सीतापुर रोड, हरदोई में पढ़ने वाले करीब 50 बच्चों को जैकेट वितरित किए।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मो. नफ़ीस इदरीसी के जन्मदिन (06 दिसम्बर) पर यह कार्यक्रम प्रस्तावित था, परंतु जैकेट समय पर न पहुँच पाने के चलते इसे 09 दिसम्बर को आयोजित किया गया।
Shsheh
कार्यक्रम में मदरसा के प्रिंसिपल (नाज़िम) मुफ़्ती शफ़क़त उल्लाह साहब सहित इं. अहमद मुबीन इदरीसी, मो. लईक इदरीसी, हसीन अहमद इदरीसी, मो. अमीन, उवैसुल हक़, हाफ़िज़ नैमत उल्लाह, मौलवी अतीकुर्रहमान, मौलवी वकार, मुंशी मो. इस्माइल आदि लोग मौजूद रहे।
Djejejje
इस अवसर पर मुफ़्ती शफ़क़त उल्लाह साहब ने कहा कि “ये बच्चे राष्ट्र का मुस्तक़बिल हैं। परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद के पराक्रम पर देश को गर्व है। उनकी याद में बीते पाँच दशकों से अधिक समय से सामाजिक और शैक्षिक कार्य कर रही संस्था अंजुमन इदरीसिया का काम प्रेरणा देने वाला है।”
Ddd
उन्होंने संस्था द्वारा समय-समय पर किए जा रहे वृक्षारोपण, रक्तदान, अस्पतालों में फल वितरण जैसे सामाजिक कार्यों की सराहना की।

Tags