Powered by myUpchar
महिला सुरक्षा और सम्मान को समर्पित - जागते रहो भारत यात्रा

हरियाणा से राजेन्द्र यादव, मध्यप्रदेश से शरद शबल, कृष्ण सिंह बामणिया, गुजरात से जम्मूबेन और राजस्थान से इन्साफ खान प्रथम चरण में शामिल हैं। उज्जैन के अंकितग्राम सेवाधाम में महिला सुरक्षा के लिए आयोजित चर्चा सत्र में सेवाधाम आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल ने कहा कि बढ़ती घटनाओं की पृष्ठभूमि में परिवार, समाज, शासन सब कटघरे में हैं।
यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सब एक दूसरे पर दोषारोपण कर बच निकलने का रास्ता ढूंढते हैं। उन्होंने अपराधियों के चंगुल से छुड़ाने के बाद पुलिस द्वारा सेवाधाम में छोड़ी गई युवतियों के उदाहरण देते हुए बताया कि पारिवारिक माहौल भी मूल कारण है। जागते रहो भारत यात्रा पर चर्चा करते हुए यात्रा संयोजक राजेन्द्र यादव ने कहा कि हम प्राकृतिक प्रदूषण के दुष्परिणामों की तो बात करते हैं लेकिन मानसिक प्रदुषण से वातावरण दमघोटू हो चुका है। इस विचलन में इक्कीस राज्यों, बीस हजार किलोमीटर और एक सौ दिन का यह राष्ट्रीय अभियान इस विकृति को मिटाने का संकल्प है। सेवाधाम से यात्री दल ने इन्दौर के लिए प्रस्थान किया।