सेंट जोसेफ स्कूल के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन, जाह्नवी तिवारी और युवराज सिंह बने टॉपर

समारोह के मुख्य अतिथि एडिशनल एडवोकेट जनरल श्री विनोद कुमार शाही रहे, जिन्होंने छात्रों को शील्ड, ट्रॉफी, मेडल और प्रमाणपत्र भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया। अतिथि का स्वागत सेंट जोसेफ ग्रुप, लखनऊ के प्रबंध निदेशक श्री अनिल अग्रवाल ने स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।
ISC कक्षा 12 के टॉपर्स:
जाह्नवी तिवारी ने 99.00% अंक अर्जित कर ऑल इंडिया रैंक 4 हासिल की। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालय द्वारा उन्हें ₹51,000 की नकद पुरस्कार राशि भेंट की गई।
आकांक्षा सिंह ने 98.25%, जबकि शुभी यादव ने 98.00% प्राप्त कर क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।
ICSE कक्षा 10 के टॉपर्स:
युवराज सिंह ने 97.00% अंक प्राप्त कर कक्षा 10 में प्रथम स्थान हासिल किया।
मोहम्मद उरूज़ ने 96.60% के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया और अपने समर्पण व अनुशासन के लिए “स्टूडेंट ऑफ द ईयर” के खिताब से सम्मानित हुए।
अन्य उल्लेखनीय छात्र:
आर्यन दीक्षित: 96.00%
आरुषि राजपूत: 95.80%
अनन्या सिंह: 95.20%
मुख्य अतिथि का प्रेरणादायक संदेश
अपने संबोधन में विनोद कुमार शाही ने छात्रों की सफलता को उनके कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम बताया। उन्होंने शिक्षकों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्था न केवल शैक्षणिक गुणवत्ता में अग्रणी है, बल्कि बच्चों को संस्कारवान नागरिक भी बना रही है। उन्होंने प्रबंधन को बधाई देते हुए छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
उपस्थित गणमान्य व शिक्षकगण
समारोह में सीतापुर रोड शाखा की प्रधानाचार्या अमिता सिंह, प्रशासनिक अधिकारी पल्लवी उपाध्याय, रुचि खंड शाखा की प्रधानाचार्या चारु खरबंदा, सीनियर विंग कोऑर्डिनेटर डॉ. नीलू गुप्ता, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ एवं अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सेंट जोसेफ स्कूल के इस उल्लेखनीय परिणाम ने एक बार फिर साबित किया है कि यह संस्थान छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु कटिबद्ध है—चाहे वह अकादमिक उत्कृष्टता हो, या नैतिक मूल्यों की स्थापना।