स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत जय हिन्द जय भारत
Clean India, Healthy India! Jai Hind, Jai Bharat
Sep 20, 2024, 20:02 IST
स्वच्छता अभियान के तहत १७ सितम्बर से २ अक्टूबर के बीच सैम हिग्गिनबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ़ एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज , नैनी प्रयागराज में चलाए जा रहे अभियान के तहत अस्सिटेंट प्रोफेसर (सेलेक्शन ग्रेड) एवं वरिष्ठ
स्तंभकार /विचारक डॉ शंकर सुवन सिंह ने बी टेक डेरी टेक्नोलॉजी और बी एस सी (फ़ूड टेक्नोलॉजी) एवं आई डी डी (डेरी टेक्नोलॉजी) के विद्यर्थियों के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और स्वछता का संकल्प लेते हुए भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत के सपनो का भारत बनाने की प्रेरणा दी ! स्वच्छता ही सेवा है ! स्वच्छ रहें , स्वस्थ्य रहें !स्वच्छता ही शुएट्स का ध्येय है ! स्वच्छता ही सही ज्ञान का लक्ष्य है ! स्वच्छता ही स्व के होने अर्थात अपने होने का एहसास दिलाता है ! स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत ! जय हिन्द जय भारत