Powered by myUpchar

Jail guard recruitment exam : जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा आज 1278 केंद्रों पर इतने लाख अभ्यर्थी देखे पेपर

Jail guard recruitment exam was held today at 1278 centers, so many lakh candidates appeared for the paper
 
Jail guard recruitment exam 

 जयपुर। राजस्थान कर्मचारी   चयन बोर्ड, जयपुर की ओर से जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा शनिवार  यानि आज हो रही है  परीक्षा 803 पदों के लिए प्रदेशभर में दो पारियों में होगी। पहली पारी सुबह 10 से 12 बजे और दूसरी पारी दोपहर 3 से 5 बजे तक आयोजित होगी। इसमें 8 लाख 20 हजार 942 अभ्यर्थी अपनी किस्मत आजमाएंगे। परीक्षा के लिए 38 जिलों में कुल 1278 परीक्षा केंद्र बनाया गया हैं। पहली पारी में 4 लाख 10 हजार 443 और दूसरी पारी में 4 लाख 10 हजार 499 अभ्यर्थी शामिल होंगे। एक पद के लिए औसतन 1022 अभ्यर्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी।

जयपुर बना परीक्षा केंद्रों का हब

जयपुर में सबसे अधिक 176 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। यहां पहली पारी में 61 हजार 968 और दूसरी पारी में भी 61 हजार 968 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। जयपुर के बाद सबसे अधिक केंद्र जोधपुर में हैं, यहां 114 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। करौली जिले में सबसे कम सिर्फ 7 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

सुरक्षा और पारदर्शिता पर विशेष जोर

परीक्षा की पारदर्शिता बनाए रखने के लिए केंद्रों पर विशेष निगरानी की व्यवस्था की गई है। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, उड़न दस्ते और स्थानीय प्रशासन का सहयोग लिया जाएगा। बोर्ड ने स्पष्ट किया गया है कि किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

परीक्षा के दिशा-निर्देश

  • अभ्यर्थियों को परीक्षा समय से एक घंटे पहले केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है।
  •  ई-एडमिट कार्ड और एक वैध फोटो पहचान पत्र जैसे आधार, पैन, पासपोर्ट आदि साथ लाना जरूरी है।
  • घड़ियां, मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, बैग, किताबें, व्हाइटनर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र में प्रतिबंधित हैं।

केवल नीले रंग का पारदर्शी बॉल पेन लेकर आएं

महिला अभ्यर्थी सलवार सूट या साड़ी, साधारण चूड़ी और पुरुष अभ्यर्थी हल्के कपड़े पहनकर आ सकते हैं। जीस, मेटल बटन, चैन या भारी आभूषण पर पाबंदी लगाई गई है।

एग्जाम से जुड़ी सभी तैयारियां पूरीः डॉ. बधाल

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के सचिव डॉ. भागचंद बधाल ने मीडिया को बताया कि परीक्षा से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रवेश पत्र पहले ही जारी किए जा चुके हैं और परीक्षा से संबंधित गाइडलाइन भी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है

Tags