राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के समापन पर जल निगम के एमडी ने सुएज इंडिया के कर्मचारियों को किया संबोधित

राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में लखनऊ को पहला स्थान मिले इसके लिए सुएज इंडिया के जन-संपर्क अधिकारी अक्षत सक्सेना ने बताया, "शहर की सीवर लाइनों को दुरुस्त रखने में हमारी टीम ने नगर निगम को पूरा सहयोग दे रही है। पिछले ५ वर्षों में हमने लखनऊ को स्वच्छ बनाने के लिए नई तकनीकों और समर्पित टीम के साथ काम कर रहे है|
राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह (4 मार्च - 10 मार्च) के समापन अवसर पर जल निगम के प्रबंध निदेशक रमाकांत पांडेय ने सुएज इंडिया के अधिकारी एवं कर्मचारियों को संबोधित किया। उन्होंने सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि आप जो कार्य कर रहे हैं, वह न केवल अत्यंत महत्वपूर्ण है बल्कि इसमें आपकी स्वयं की सुरक्षा भी उतनी ही आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि सीवरेज प्रबंधन एक ऐसी अवसंरचना है, जो पूरे शहर की जीवनशैली को प्रभावित करती है। छोटी-छोटी लापरवाहियाँ भी शहर की स्वच्छता और सार्वजनिक स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डाल सकती हैं।श्री पांडेय ने यह भी उल्लेख किया कि लखनऊ शहर का संपूर्ण सीवरेज भरवारा एसटीपी में उपचारित किया जाता है, जहां हर स्तर पर सभी मापदंडों की जांच और निगरानी आवश्यक होती है। यह प्रक्रिया अत्यधिक संवेदनशील और जोखिमपूर्ण होती है, इसलिए सुरक्षा मानकों का पालन करना प्राथमिकता होनी चाहिए।
उन्होंने सुएज इंडिया की टीम की सराहना करते हुए कहा कि वे कठिन परिस्थितियों में भी लगातार शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। साथ ही, उन्होंने सभी कर्मचारियों से यह अपील की कि वे अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें और आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर कार्य को सुरक्षित रूप से पूरा करें। इस अवसर पर सुएज इंडिया के परियोजना निदेशक राजेश मठपाल समेत अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।