Powered by myUpchar
जलियांवाला बाग नरसंहार के शहीदों को नमन और बैसाखी की दी मुबारक: खोसला
Salute to the enemies of Jallianwala Bagh massacre and wish Happy Baisakhi: Khosla
Sun, 13 Apr 2025

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।भीम ब्रिगेड ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव जोली खोसला ने आज जलियां वाले बाग नरसंहार के शहीदों को किया नमन कर दी श्रद्धांजलि और सभी को बैसाखी की दी मुबारकबाद खोसला ने कहा कि 1919 जलियांवाला बाग हत्यारे डायर द्वारा किए गए नरसंहार में सैकड़ो भारतीय शहीद हुए जिसमें बच्चे
माताएं ,युवा और बुजुर्ग भी शामिल थे जनरल डायर ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर भारतीयों को मौत के घाट उतारा वहां बने कुएं में अपनी जान बचाने के लिए छलांग लगा दी छोटे से रास्ते को बंद कर कतले-आम किया जिसका बदला उधम सिंह जी ने 1940 में हत्यारे डायर को लंदन में मार कर लिया और आज हम बैसाखी का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ पूर्व विश्व में मनाते हैं आज के दिन फसलों की कटाई आरंभ होती है जिससे किसानों के साथ-साथ सभी भारतीयों का पेट भरता है अनाज के रूप में लिए हम सब शहीदों को नमन करें और बैसाखी की खुशियां बनाएं जय हिंद जय भारत