जानकीपुरम पुलिस ने निर्माणाधीन मकान का तार काटकर चोरी करने वाले 04 बाल अपचारी को लिया संरक्षण में
Jankipuram police took under protection 04 juvenile delinquents who had committed theft by cutting the wire of a house under construction
Jun 11, 2024, 20:10 IST
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। थाना जानकीपुरम पुलिस टीम द्वारा 04 बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया। दिलीप कुमार सिंह पुत्र राम लखन सिंह निवासी ग्राम गनेशपुर मजरे टिकरा थाना घुघटेर जनपद बाराबंकी ने सूचना दिया
कि मेरे अर्ध निर्मित मकान में अज्ञात व्यक्तियो द्वारा तार की कटिंग कर चोरी कर लिया है प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0- 0169/24 धारा- 380 भादवि पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 सौरव कुमार को सुपुर्द किया गया। तत्काल उ0नि० उपरोक्त मय हमराह शुक्ला चौराहे पर मामूर था
कि मुखबिर खास उपस्थित आया और बताया कि सर जो मिर्जापुर में घर से तार चुराया गया है व जिसका मुकदमा थाना जानकीपुरम में लिखा है। उस से सम्बंधित कुछ किशोर जो कम उम्र के लग रहे हैं वह चोरी का तार बेंचे थे व उससे प्राप्त रूपये आपस में रूपये के लेनदेन को लेकर लड़ झगड़ रहे हैं यदि जल्दी किया जाए तो उनको संरक्षण में लिया जा सकता है मुखबिर ख़ास की सूचना को सही मानकर सरकारी ट्यूबबेल के पास से संरक्षण में लेकर बाल संरक्षणगृह रवाना किया गया।