जसपाल सलूजा दूसरी बार बने उपाध्यक्ष

Jaspal Saluja became vice president for the second time
 
Jaspal Saluja became vice president for the second time
गोंडा डेस्क।  रेडक्रॉस सोसाइटी, गोंडा की वार्षिक आम सभा की बैठक में सर्वसम्मति से जसपाल सिंह सलूजा को एक बार फिर उपाध्यक्ष चुना गया है। बैठक में सभी सदस्यों ने निवर्तमान कार्यकारिणी पर पूर्ण विश्वास जताते हुए आगामी कार्यकाल के लिए भी उनके पुनः निर्वाचन पर सहमति जताई।

बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित सिटी मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा ने की। इस अवसर पर रेडक्रॉस चेयरमैन सीएमओ डॉ. रश्मि वर्मा और सचिव एसीएमओ डॉ. आदित्य वर्मा ने अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।

Jaspal Saluja became vice president for the second time

बैठक के दौरान कोषाध्यक्ष अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बीते तीन वर्षों की आय-व्यय रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसे सभा ने ध्वनिमत से अनुमोदित किया। साथ ही, कार्यकारिणी के कार्यकाल को सफल और प्रभावशाली मानते हुए उसे आगामी वर्षों के लिए यथावत बनाए रखने का सामूहिक निर्णय लिया गया।

सभा का संचालन सचिव डॉ. रश्मि वर्मा ने किया। बैठक में विभिन्न सदस्यों ने भाग लिया, जिनमें डॉ. शेर बहादुर सिंह, डॉ. ओंकार पाठक, वर्षा सिंह, के बी सिंह, उमेश शाह, अमित पांडेय, अजेय विक्रम सिंह, चरन जीत सिंह सलूजा, अजीत सिंह सलूजा, डॉ. दिलीप शुक्ल, पंकज सिन्हा, देवेंद्र कुमार, अतुल श्रीवास्तव, राम फेर प्रजापति, पुनीता मिश्रा, ज्योति सिंह, राजन श्रीवास्तव, दिलीप अग्रवाल, भूपेंद्र आर्य, तरण जीत सिंह, रंगेश अग्रवाल और मुकेश अग्रवाल प्रमुख रूप से शामिल रहे। सभा में सामूहिक सहमति के साथ यह तय किया गया कि आगामी कार्यकाल के लिए भी वर्तमान कार्यकारिणी ही अपनी जिम्मेदारियां निभाएगी।

Tags