Powered by myUpchar

श्रीमती जया वर्मा सिन्हा, अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी(सीईओ) रेलवे बोर्ड ने महिला कर्मियों को सम्मानित किया

Smt. Jaya Verma Sinha, President and Chief Executive Officer (CEO), Railway Board honored women employees
 
Smt. Jaya Verma Sinha, President and Chief Executive Officer (CEO), Railway Board honored women employees
लखनऊ। उत्तर रेलवे ने आज नेशनल रेल म्यूजियम, चाणक्य पूरी, नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2024 का आयोजन किया l इस अवसर पर  श्रीमती जया वर्मा सिन्हा, अध्यक्ष एवं  मुख्य कार्यकारी अधिकारी(सीईओ) , रेलवे बोर्ड ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह की शोभा बढ़ाई l

उत्तर रेलवे द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2024 का आयोजन  

राष्ट्रीय रेल संग्रहालय, चाणक्यापुरी, नई दिल्ली में आयोजित "अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस-2024"  के उपलक्ष्य में उत्तर रेलवे की महिला रेलकर्मियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर उत्तर रेलवे की कार्मिक शाखा ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन  किया ।

Smt. Jaya Verma Sinha, President and Chief Executive Officer (CEO), Railway Board honored women employees

समारोह में श्रीमती सीमा कुमार, सदस्य (परिचालन एवं व्यवसाय विकास), डॉ0 सुगंधा राहा, महानिदेशक(रेल स्वास्थ्य सेवाएं), शोभन चौधुरी, महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे , श्रीमती सन्नीति चौधुरी, अध्यक्षा, उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन तथा प्रधान कार्यालय एवं मंडलोंं के अन्य उच्च अधिकारीगण भी उपस्थित थे ।  इस अवसर पर बोलते हुए श्रीमती जया वर्मा ने हर छेत्र में महिलाओ की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला और कहा कि वे हर जगह अपनी भूमिका को सिद्ध कर रही हैं, उन्हें अपने अधिकारों के प्रति भी जागरूक रहना होगा l रेलवे उन्हें समान अवसर तथा सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करा रहा है l वे निडर होकर अपनी ड्यूटी का पालन करें l

Tags