जयप्रकाश नारायण ने जनता को अपनी ताकत की पहचान कराई:सुरेश खन्ना

उक्त विचार जे पी सेवा ट्रस्ट द्वारा जय प्रभा कुटीर छितेपुर पर 122 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह को।संबोधित करते हुए व्यक्त किए। श्री खन्ना ने कहा कि रमेश भइया विमला बहन ने जो उजाला बरतारा में किया आज उसी प्रकार से वे छीतेपुर में लगे हैं। यहां के लोगों में जैविक के प्रति जो जागरूकता आ रही है।
वह प्रशंसनीय है।इस अवसर।पर संतोष सक्सेना अजय गुप्ता अवनीश मौर्य रघुवीर मौर्या और विपिन गुप्ता एवं प्रियांशु को स्वच्छता के लिए खन्ना जी ने सम्मानित किया। सर्व प्रथम गांव पहुंचने पर ग्रामवासियों ने ग्रामस्वराज्य के नारों से स्वागत किया। श्री मोहित कुमार जी द्वारा स्थापित मोरवेल आर्गेनिक केंद्र का शुभारंभ किया। सेवाधाम मंदिर के भवन का लोकार्पण किया।और सीतापुर आंख अस्पताल द्वारा लगाए गए नेत्र शिविर की समीक्षा की जिसका शुभारंभ जेल अधीक्षक श्री मियाजी लाल जी ने किया था उसमें 60 मोतियाबिंदु के मरीज चयन कर ऑपरेशन के लिए ले जाए गए।
इस अवसर पर श्री अरूण गुप्ता जी त्रिवेंद्रम सिंह अशोक सिंह रामबहादुर शर्मा राजेंद्र पाल सिंह हरवंश कुमार एहसान मोहम्मद जगदीश।प्रसाद वर्मा ऋषिपाल सिंह, रामू मौर्य अरुण सिंह आलमशेर शिशुपाल जी।देवेंद्र यादव ने विचार व्यक्त किए। सभी का स्वागत विमला बहन ने किया और आभार मुदित कुमार ने।दिया।