राजधानी लखनऊ में आयोजित हुआ “ज्वेलर्स सेमिनार

आदर्श व्यापार मंडल सर्राफा व्यापारियों के साथ खड़ा रहेगा—संजय गुप्ता
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि संगठन हमेशा सर्राफा व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा। उन्होंने व्यापारियों से व्यापार में नई तकनीक, आधुनिक डिज़ाइन और बदलते नियमों की जानकारी अपनाने का आग्रह किया, ताकि बड़ी घरेलू कंपनियों से प्रभावी प्रतिस्पर्धा की जा सके।
एक्सपर्ट्स ने बताए आयात–निर्यात के आधुनिक तरीके
सेमिनार में मौजूद व्यापार विशेषज्ञों ने बताया कि भारत की जेम्स और ज्वेलरी इंडस्ट्री देश की GDP में 7% से अधिक योगदान देती है और कुल मर्चेंडाइज़ एक्सपोर्ट में लगभग 16% हिस्सेदारी रखती है। यह देश की तीसरी सबसे बड़ी निर्यात श्रेणी है। कार्यक्रम में ज्वैलर्स, बुलियन ट्रेडर्स और TRQ होल्डर्स ने हिस्सा लिया। सेमिनार में निम्न विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई—
-
बुलियन प्रोक्योरमेंट में हो रहे बदलाव
-
सोने–चांदी के आयात की प्रक्रिया
-
IIBX के माध्यम से मूल्य अस्थिरता कम करने की रणनीतियाँ
GJEPC ने दी इंडस्ट्री से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रस्तुति
GJEPC के क्षेत्रीय अध्यक्ष (नॉर्थ) आशुतोष श्रीवास्तव ने संजय मदान और अर्चना पांडे के साथ मिलकर परिषद की प्रमुख गतिविधियों और सदस्य सेवाओं जैसे—
-
IIJS भारत
-
इंटरनेशनल एग्ज़िबिशन
-
IJEX
-
BSM
उन्होंने AEO प्रोग्राम और ट्रेड कनेक्ट पहल को अपनाने के लाभ बताए, जो व्यापारियों की ऑपरेशनल दक्षता और अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने में सहायक हैं। इसके साथ ही, उन्होंने GJEPC की सब्सिडियरी इकाइयों—IIGJ दिल्ली और IIGJ RLC—की भूमिका, स्किल डेवलपमेंट और इंडस्ट्री की ग्रोथ में उनके योगदान पर भी प्रकाश डाला।
एमएसएमई विभाग ने बताया योजनाओं का लाभ
MSME विभाग के सहायक निदेशक अविनाश ने ज्वेलरी व्यापारियों के लिए उपलब्ध विभिन्न MSME योजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने आसान वित्त, स्किल डेवलपमेंट और बाज़ार विस्तार से जुड़े अवसरों का लाभ उठाने की अपील की।
अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर उपयोगी जानकारी
एटलेटिको इंटरनेशनल के एमडी अमित मुलानी ने एक्सपोर्ट के दौरान ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर व्यापारियों को अवगत कराया।
स्थानीय व्यापार संगठन का आश्वासन
लखनऊ सर्राफा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी—क्षितिज अवस्थी, मोहित कपूर, औरभूतनाथ सर्राफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमिताभ श्रीवास्तव ने व्यापारियों की समस्याओं के समाधान हेतु निरंतर प्रयास करने का आश्वासन दिया। साथ ही, उन्होंने भविष्य में भी ऐसे ज्ञानवर्धक सेमिनार आयोजित करने की बात कही।
प्रमुख सर्राफा व्यापारियों की उपस्थिति
सेमिनार में राजधानी के कई प्रमुख सर्राफा व्यवसायियों ने हिस्सा लिया, जिनमें शामिल थे— शिवचरन गुप्ता, राजन मिश्रा, रत्नेश अग्रवाल, संजय गुप्ता, अंकुश अग्रवाल, पुष्कर केसरवानी, आशीष गुप्ता आदि।

