जिले की बड़ी समस्या को मिली राहत, झारखंडी रेलवे ओवरब्रिज निर्माण को एनएच से मिली एनओसी

A major problem in the district has been resolved; the Jharkhandi railway overbridge construction has received a No Objection Certificate (NOC) from the National Highways Authority.
 
झारखंडी रेलवे ओवरब्रिज निर्माण को एनएच से मिली एनओसी
बलरामपुर। जनपद के लिए एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है। लंबे समय से प्रतीक्षित झारखंडी रेलवे क्रॉसिंग (एल.सी. संख्या–136, स्पेशल 3ई) पर प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) के निर्माण हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएच), भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) प्रदान कर दी गई है। यह स्वीकृति जनपद के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर मानी जा रही है।

यह बहुप्रतीक्षित एनओसी विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम, जनपद के अन्य जनप्रतिनिधियों तथा जिलाधिकारी डॉ. विपिन जैन के सतत, प्रभावी एवं समन्वित प्रयासों का प्रतिफल है। लंबे समय से लंबित इस महत्वपूर्ण परियोजना को केंद्र स्तर पर स्वीकृति मिलना जनहित में किए गए मजबूत प्रयासों को दर्शाता है।

प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग–730 पर चैनिज 323.680 से 324.845 के मध्य उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम लिमिटेड द्वारा अपने व्यय पर किया जाएगा। इसके निर्माण से झारखंडी रेलवे फाटक पर लगने वाले बार-बार के जाम से आमजन को स्थायी राहत मिलेगी और आवागमन सुगम एवं निर्बाध हो सकेगा।

यह रेलवे ओवरब्रिज केवल यातायात सुविधा तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि जनपद की आर्थिक गतिविधियों, औद्योगिक विकास एवं बुनियादी ढांचे को नई गति देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। आमजन, व्यापारी वर्ग और क्षेत्रीय नागरिकों के लिए यह परियोजना विकास की नई राह खोलने वाली सिद्ध होगी।

Tags