Powered by myUpchar
श्रद्धांजलि सभा मेवाड़ वंश ने ठुकरा दिया था जिन्ना का प्रस्ताव
Tribute meeting
The Mewar dynasty had rejected Jinnah's proposal

जैसा कि विदित हो कि उनके पुत्र महाराज कुमार डॉ लक्ष्यराज सिंह मेवाड अपने भारतीय क्षत्रिय समाज संगठन के संरक्षक भी हैं।
भारतीय क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनिल सिंह गहलोत ने गोलोक निवासी श्री अरविंद सिंह मेवाड़ जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बताया की मेवाड़ वंश ने भारत का हमेशा मान बढ़ाया है।
उन्होंने बताया की भारत के बंटवारे के समय मोहम्मद अली जिन्ना ने मेवाड़ वंश को संदेश भेजा था कि वह पाकिस्तान के साथ आ जाएं तो उनको अलग राज्य का दर्जा दिया जाएगा परंतु स्वाभिमान के आगे भारत के सपूत नहीं झुके और मेवाड़ वंश ने उनका प्रस्ताव ठुकरा कर भारत मे ही रहना स्वीकार किया ।
क्षत्रिय समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पंकज सिंह भदोरिया ने कहा भगवान श्रीराम हमारे अराध्य व महाराणा प्रताप हमारे पूज्य हैं ।आज भी भारत वर्ष में हमारे कुल की मर्यादा मेवाड वंश से ही परिभाषित होती है, हम सब को सनातन और कर्म की शिक्षा सदैव इस वंश से प्राप्त हुई है।
लखनऊ में श्री जी के लिए भारतीय क्षत्रिय समाज अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर विशेष रूप से एसकेडी सिंह जी, प्रोफेसर ध्रुव सेन सिंह प्रोफेसर मंजरी सिंह लेटे हुए हनुमान जी मंदिर के मुख्य सेवादार डॉ विवेक तांगड़ी, ओ. पी. सिंह सूर्यवंशी, जितेंद्र सिंह, जय सिंह ,अरुण कुमार सिंह ,विशाल चंद्र शाही ,प्रदीप सिंह बब्बू , ऋद्धि किशोर गौड़, प्रमित सिंह , कुंवर प्रदीप सिंह ,हिमांशु ,पप्पू जी सहित क्षत्रिय समाज एवं सर्ब समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे ।