जियोभारत फ़ोन के दम पर ज़ोर पकड़ रहा है ‘2G मुक्त भारत’ अभियान
मात्र 699 रु का जियोभारत 4जी फोन, अपग्रेडशन को दे रहा है गति
देश में करीब 25 करोड़ तो प्रदेश में लाखों ग्राहक 2जी नेटवर्क से जुड़े हैं
देहरादून, 11 नवंबर, 2024: उत्तराखंड में रिलायंस जियो का ‘2G मुक्त भारत अभियान’ ज़ोर पकड़ रहा है। प्रदेश के सभी 13 जिला और तहसील मुख्यालयों के अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर 2G उपयोगकर्ताओं को 4G मोबाइल नेटवर्क पर अपग्रेड करने के लिए जियो विशेष कैम्प लगा रहा है। मात्र 699 रु कीमत वाले जियोभारत फोन से 2जी से 4जी का अपग्रेड होना काफी आसान हो गया है। कंपनी, जियोभारत 4जी फोन की मदद से प्रदेश के उन लाखों उपभोक्ताओं तक पहुंचना चाहती है जो अब भी 2जी नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं। बताते चलें कि अकेला जियो ही ऐसा ऑपरेटर है जो सिर्फ 4जी नेटवर्क ऑपरेट करता है।
बेहद कम लागत पर अधिक से अधिक लोग 4जी नेटवर्क से जुड़ सकें इसलिए रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने जियोभारत 4जी फोन की कीमत 999 रु से घटाकर 699 रु कर दी है। यह ऑफर सीमित अवधि के लिए है। कंपनी के जियोभारत फोन का मासिक रिचार्ज भी इंड्स्ट्री में सबसे कम मात्र 123 रु है। रिलायंस जियो ने कुछ साल पहले ‘2G मुक्त भारत अभियान’ की शुरुआत की थी। अभियान की शुरूआत करते हुए मुकेश अंबानी ने कहा था कि ‘2G मुक्त भारत अभियान’ हाशिए पर रह रहे लोगों को डिजिटल दुनिया से जोड़ने का अभियान है। ताकी डिजिटल दुनिया का फायदा सबसे निचले पायदान पर खड़ा व्यक्ति भी उठा सके। इस अभियान के शुरू होने के बाद अब तक पूरे देश में लगभग 30 करोड़ 2जी उपयोगकर्ता 4जी नेटवर्क पर अपग्रेड हो चुके हैं।
जियोभारत फ़ोन में 455 से अधिक लाइव टीवी चैनल्स, मूवी प्रीमियर और नई फिल्में, वीडियो शोज़, लाइव स्पोर्ट्स प्रोग्राम्स, जियो सिनेमा हाइलाइट्स, डिजिटल पेमेंट्स (यूपीआई), QR कोड स्कैन जैसी कई आकर्षक सुविधाएं भी शामिल हैं। टेलीकॉम इंडस्ट्री के मुताबिक देश में 2जी उपयोगकर्ताओं की संख्या अभी भी करीब 25 करोड़ है। वहीं उत्तराखंड में भी लाखों लोग अब तक 2जी इस्तेमाल कर रहे हैं। देश और प्रदेश को डिजिटली सशक्त बनाने के लिए 2G उपयोगकर्ताओं को 4G/5G नेटवर्क पर लाना जरूरी है।