पूर्व सैनिक परिषद के सक्रिय सदस्य जितेंद्र सिंह का निधन, हरदोई में दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि

Jitendra Singh, an active member of the Ex-Servicemen Council, passed away; emotional tributes were paid in Hardoi.
 
Jitendra Singh, an active member of the Ex-Servicemen Council, passed away; emotional tributes were paid in Hardoi.
हरदोई।  अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, हरदोई के सक्रिय एवं सम्मानित सदस्य जितेंद्र सिंह (आयु लगभग 78 वर्ष) का कल बीमारी के दौरान इलाज के समय निधन हो गया। मूल रूप से ग्राम पकरी निवासी श्री सिंह वर्तमान में राधा नगर, हरदोई में रहते थे। उनके देहांत की सूचना से पूर्व सैनिक समुदाय में गहरा शोक व्याप्त है।

पूर्व सैनिकों ने पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

निधन की खबर मिलते ही परिषद के कई पदाधिकारी और सदस्य उनके निवास पर पहुंचे। श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से—

  • राहुल सिंह फौजी, सचिव, अवध प्रांत

  • सतीश चंद्र दीक्षित, जिला अध्यक्ष

  • कैप्टन शिवबीर सिंह चौहान, उपाध्यक्ष

  • एम.पी. सिंह, संरक्षक

  • कैप्टन अशोक कुमार अग्निहोत्री

  • राघवेंद्र सिंह

  • जे.बी. सिंह

  • अमरनाथ शर्मा

  • कैप्टन उदयराज सिंह

  • विनीत कुमार

  • विजय बहादुर

  • राजेश प्रधान नेवादा
    सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।

सभी सदस्यों ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ तिरंगा सम्मान करते हुए स्वर्गीय जितेंद्र सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया।

अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल

पूर्व सैनिक परिषद के सदस्यों ने दिवंगत जितेंद्र सिंह की अंतिम यात्रा में शामिल होकर उन्हें अंतिम विदाई दी।इस अवसर पर सभी ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी और हर परिस्थिति में परिवार के साथ रहने का भरोसा दिलाया।

जय हिंद, जय भारत।

राहुल सिंह फौजी
सचिव, अवध प्रांत
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद

Tags