संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मण्डल ने मण्डलीय सचल दलों व मण्डलीय नियन्त्रण कक्ष के प्रभारियों व सदस्यों की बैठक कर दिए निर्देश

परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों के लिए भयमुक्त वातावरण का रखा जाए विशेष ध्यान - डॉ०प्रदीप कुमार सिंह,जे०डी०लखनऊ मण्डल
लखनऊ 
यू पी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से प्रारम्भ होकर 12 मार्च तक संचालित होंगी
 
संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मण्डल ने मण्डलीय सचल दलों व मण्डलीय नियन्त्रण कक्ष के प्रभारियों व सदस्यों की बैठक कर दिए निर्देश
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। यू पी बोर्ड परीक्षा 2025 के प्रभावी अनुश्रवण  के लिए मण्डल स्तर पर गठित चार सचल दलों व जे डी कार्यालय में स्थापित होने वाले मण्डलीय कन्ट्रोल रूम में नियुक्त किये गए प्रभारी व सदस्यों की संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मण्डल डॉ०प्रदीप कुमार सिंह ने एक आवश्यक बैठक अपने कार्यालय कक्ष में ली,जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों को शासन व विभाग द्वारा यू पी बोर्ड परीक्षा 2025 के लिये जारी किए गए एस०ओ०पी० के अनुरूप लखनऊ मण्डल के 6 जनपदों सीतापुर, लखनऊ,उन्नाव,हरदोई,रायबरेली, लखीमपुर खीरी में सुचारू रूप से परीक्षा सम्पादित करवाने के उद्देश्य से विस्तृत दिशा निर्देश दिए,


संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ०प्रदीप कुमार ने सभी सचल दल प्रभारियों व सदस्यों को निर्देशित किया कि परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण करते समय इस बात का सदैव ध्यान रखें कि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो,परीक्षा केन्द्र के सीसीटीवी के संचालन व कनेक्टिविटी की स्थिति ,स्ट्रांग रूम का लॉग बुक व प्रश्न पत्रों के सुरक्षित रख रखाव,सीटिंग प्लान,परीक्षा केन्द्र पर वाह्य केंद्र व्यवस्थापक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति,कक्ष निरीक्षकों की उपलब्धता आदि की व्यवस्था, चेक किये जायें।


 मण्डल स्तर पर बनाये गए चारो सचल दल संयुक्त शिक्षा निदेशक लखनऊ मण्डल डॉ०प्रदीप कुमार सिंह के निर्देश पर लखनऊ मण्डल के अलग अलग जनपदों के परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण करेंगे,मण्डल के चारो सचल दल में एक दल के प्रभारी स्वयं डॉ०प्रदीप कुमार सिंह होंगे वहीं दूसरे मण्डलीय सचल दल की प्रभारी डी०डी०आर० लखनऊ मण्डल रेखा दिवाकर,तीसरे सचल दल के प्रभारी मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक (ए०डी०बेसिक लखनऊ मण्डल) श्याम किशोर तिवारी व चौथे सचल दल की अगुवाई,मण्डलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ०दिनेश कुमार करेंगे,प्रत्येक सचल दल टीम में दो पुरुष व दो महिला अनुभवी सदस्य  रखे गए हैं। 
सम्पूर्ण परीक्षा अवधि में मण्डलीय कन्ट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 0522-2254070 रहेगा।

Tags