ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह सम्पन्न

Journalist felicitation ceremony organized by Rural Journalist Association concluded
Journalist felicitation ceremony organized by Rural Journalist Association concluded
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। राजधानी लखनऊ के गंगागंज स्थित आशियाना होटल में ग्रामीण पत्रकार ऐसोसिएशन द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित मण्डल प्रवक्ता अम्बरीष कुमार सक्सेना, जिला महामंत्री आर.एल.पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मीकान्त मिश्रा,वरिष्ठ पत्रकार संतोष शर्मा का कार्यक्रम के आयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार फुरकान राईन, कार्यक्रम संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार दिलीप रावत द्वारा फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया


तथा साल,डायरी, कलम एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। पत्रकार सम्मान समारोह में लखनऊ जनपद के पत्रकारों के साथ ही रायबरेली, बाराबंकी, अमेठी, हरदोई, उन्नाव आदि जनपदों के वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव, कार्यक्रम आयोजक फुरकान राईन, कार्यक्रम संयोजक दिलीप कुमार द्वारा सभी पत्रकारों को साल, डायरी,कलम भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अभिषेक श्रीवास्तव ने कहाकि पत्रकारिता एक सच्ची समाज सेवा है। एक सच्चा पत्रकार अपने दु:ख तकलीफ को भूलकर अपनी जान की परवाह किए बगैर निडरता पूर्वक, निर्भीकता पूर्वक दबे, कुचलों, शोषितों एवं वंचितों की आवाज उठाने, सामाजिक समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने का काम करता है। ऐसे जाबाज पत्रकार साथियों के मान सम्मान एवं स्वाभिमान की रक्षा के लिए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन हमेशा उनके साथ खड़ा है।

साथी पत्रकारों को संबोधित करते हुए फुरकान राईन ने कहाकि पत्रकारों के सम्मान एवं स्वाभिमान के साथ कभी समझौता नहीं किया जाएगा किसी भी हाल में पत्रकारों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन हर सुख-दुख में हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पत्रकार साथियों को एकजुट करना, संगठित करना है, उनके हक और अधिकार की लड़ाई लड़ना है, पत्रकारों पर हो रहे हमलों के के खिलाफ एकजुट होकर आवाज बुलंद करना है। पत्रकार दिलीप रावत ने सभी से अपील करते हुए कहा कि पत्रकारिता के साथ कोई न कोई स्व: रोजगार अवश्य अपनाएं

ताकि ईमानदारी पूर्वक बगैर दबाव और प्रभाव के सच लिख सके, शासन प्रशासन तक लोगों की आवाज बुलन्द कर सके। वहीं रायबरेली से कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार रामजी जायसवाल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि वीर बलदानियों की जुबानी लिखो, देश की दुर्दशा की कहानी लिखो, जब भी लिखो किसी पर मुरव्वत नही, दूध का दूध पानी का पानी लिखो। अंगद राही ने कहाकि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलामंत्री फुरकान राईन,दिलीप रावत द्वारा आयोजित इस सफल कार्यक्रम की जितनी सराहना की जाए कम है। हमेशा दूसरों के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने वाले पत्रकारों के सम्मान में आयोजित ऐसे कार्यक्रम पत्रकारों में ऊर्जा भरने का काम करते हैं।

उन्होंने कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट रास्ता नहीं होता। कलम की धार को हमेशा पैनी रक्खे निश्चित रूप से एक दिन आपका नाम होगा, पग-पग पर लोगों का सलाम होगा। इस मौके पर रायबरेली से सचिन तिवारी, अंगद राही, आदर्श वर्मा, शिवम जायसवाल, लखनऊ से प्रमोद राही, सुनील मणी, उत्कर्ष सिंह, देव तिवारी, विमल गुप्ता, अनिल कुमार, अशोक मिश्रा, सतगुरु प्रसाद, मुकेश कुमार, रामदेव, यशवंत सिंह, ब्रह्मदीन, वेद प्रकाश त्रिपाठी, सुधीर शर्मा, करन रावत, कृष्णा रावत, रविंद्र सिंह,गंगा चरण, सत्येंद्र कुमार, दिव्यांश त्रिपाठी, मोहित कुमार, फुरकान कुरैशी, उमेश शर्मा, कीर्ति सिंह, राम सुमिरन, धर्मेंद्र कुमार सहित भारी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे। मंच संचालन दिलीप रावत द्वारा किया गया।

Share this story