पत्रकार सुमित बाजपेयी की पुत्री आख्या बाजपेयी ने सीबीएसई की हाईस्कूल परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया

Journalist Sumit Bajpai's daughter Aakhya Bajpai performed brilliantly in CBSE high school examination
 
Journalist Sumit Bajpai's daughter Aakhya Bajpai performed brilliantly in CBSE high school examination
सीतापुर। पत्रकार सुमित बाजपेयी की पुत्री आख्या बाजपेयी ने सीबीएसई की हाईस्कूल परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया है। उसने जिले में चौथा स्थान प्राप्त किया है जबकि लड़कियों में उसका पहला स्थान है। उसकी इस सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है और बधाइयों का तांता लगा हुआ है।

लखनऊ पब्लिक स्कूल की छात्रा आख्या बाजपेयी ने हाईस्कूल परीक्षा में 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी मेधा का परिचय कराया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में उसे शत प्रतिशत अंक मिले हैं । स्टडी वेल स्कूल से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने वाली आख्या बाजपेयी की माता शशिबाला कस्तूरबा विद्यालय में शिक्षिका हैं। क्रिकेट देखना और पढ़ाई करना उसका शौक है और वह भविष्य में साफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती है।

Tags