कमला देवी खो-खो एवं कबड्डी प्रतियोगिता संपन्न

Kamla Devi Kho-Kho and Kabaddi competition concluded
 
Kamla Devi Kho-Kho and Kabaddi competition concluded
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय))।श्री जय नारायण मिश्रा पीजी कॉलेज में आज अंतर महाविद्यालयीय कमला देवी मेमोरियल खो-खो एवं कबड्डी प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में लखनऊ विश्वविद्यालय एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव प्रो अजय आर्य ने लखनऊ विश्वविद्यालय के खेलों की प्रतिष्ठा को बनाए रखने में जय नारायण मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय के योगदान को सराहा। हाल ही में उन्होंने काठमांडू में आयोजित जै नेपाल कप में लखनऊ विश्वविद्यालय की टीम में 5 केकेसी के खिलाड़ियों के योगदान की भूरि भूरि प्रशंसा की।


खो खो कबड्डी महिला पुरुष वर्ग में लखनऊ विश्वविद्यालय की 25 टीमों ने भाग लिया।कबड्डी पुरुष वर्ग में श्री जय नारायण मिश्र महाविद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं सिटी कॉलेज में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में बेस्ट रेडर,श्री जय नारायण मिश्र महाविद्यालय के सौरभ एवं बेस्ट कैचर,अभिषेक तिवारी रहे। प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब विष्णु प्रकाश सिटी कॉलेज को प्राप्त हुआ। 


कबड्डी महिला वर्ग में श्री जय नारायण मिश्र पीजी कॉलेज विजेता रहा एवं उपविजेता लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज रहा। बेस्ट रेडर, साक्षी, नवयुग महाविद्यालय एवं बेस्ट कैचर, स्वाति पांडेय, लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज एवं प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब आरती निषाद, श्री जय नारायण मिश्रा पीजी कॉलेज के नाम रहा। 


को को पुरुष वर्ग में श्री जय नारायण मिश्र महाविद्यालय विजेता एवं एलपीसीपीएस कॉलेज उप विजेता रहा।बेस्ट रनर, आशुतोष, एलपीसीपीएस, बेस्ट चेज़र, विमल कुमार, जेएनपीजी तथा प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब सुधांशु, जेएनपीजी को मिला। 


खो खो महिला वर्ग में लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज प्रथम एवं श्री जय नारायण मिश्रा पीजी कॉलेज द्वितीय स्थान पर रहा। बेस्ट चेज़र दीपाली जेएन पीजी कॉलेज, बेस्ट रनर,कु राधा, लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज एवं प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट कु शीतल, लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज रही। 


प्राचार्य, प्रो विनोद चंद्रा ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय में खेलों के बढ़ते स्तर को बनाए रखने में उनकी भूमिका की सराहना की एवं भविष्य में महाविद्यालय से यथासंभव सहयोग प्रदान करने का वचन दिया।
सभी खिलाड़ियों एवं उपस्थित शिक्षकों का धन्यवाद, विभाग अध्यक्ष, प्रो मधु गौड़ ने दिया। इस अवसर पर अंशुमाली शर्मा, अभिषेक सिंह, रविंद्र सिंह चौहान, रीना सिंह, सुयश शुक्ला, सुनील कृष्ण त्रिपाठी एवं सुमन्त पांडे आदि उपस्थित रहे।

Tags