"करो योग ,रहो निरोग" योग कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन
"Do yoga, stay healthy" yoga workshop organized successfully
Sat, 21 Jun 2025
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल, गोयल कैम्पस के मैदान में प्रात:६:३० बजे से ८ बजे तक योग कार्यशाला का आयोजन किया गया,जिसमें कुशल प्रशिक्षकों के नेतृत्व में गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन महेश अग्रवाल, प्रधानाचार्या डॉ. रीना पाठक के साथ सभी शिक्षकों,अभिभावकों और छात्रों सहित लगभग २०० लोगों ने विविध आसन, ध्यान और प्राणायाम की क्रियाओं में कुशलतापूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर विद्यालय द्वारा छात्रों के लिए योग पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता ,निबंध लेखन एवम क्विज का आयोजन भी किया गया।आयुष मंत्रालय द्वारा my gov.com पर प्रेषित क्विज प्रतियोगिता में भाग लेकर शिक्षकों और छात्रों ने अधिकतम संख्या में ई सर्टिफिकेट अर्जित किए। चेयरमैन महेश अग्रवाल और प्रधानाचार्या डॉ. रीना पाठक ने दैनिक जीवन में योग की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उसे नियमित रूप से अपनाने पर बल दिया।
