नगर के युवक कार्तिकेय ने लंदन में शिक्षा क्षेत्र में बढाया मान
मोहल्ला सुभाष नगर में 15 मई 2000 को जन्में कार्तिकेय की प्रारंभिक शिक्षा नगर के सैंट थॉमस पब्लिक स्कूल इंटर मीडिएट फ़ातिमा कॉलेज व देहरादून यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेट्रोलियम से 2020 में कंप्यूटर साइंस साइबर सिक्योरिटी में बीटेक की डिग्री प्राप्त किया। कॉलेज से इनका कैंपस सिलेक्शन होने पर वर्ष 2022 तक मल्टी नेशनल कंपनी बीटी ब्रिटिश टेलीकॉम में प्रवेश लिया और 2024 में लंदन के प्रतिष्ठित किंग यूनिवर्सिटी ऑफ़ लंदन से साइबर सिक्योरिटी में मेरिट अंको के साथ एमटेक उपाधि प्राप्त किया।
बर्मिंघम स्थित अपने आवास से दूरभाष पर वार्ता करते हुए कुमार कार्तिकेय ने अपने भविष्य की योजना पर चर्चा में बताया कि वह शीघ्र ही जर्मनी से पीएचडी में प्रवेश ले रहे हैं।
नगर के मेधावी युवा की सफलता पर पूर्व सांसद कुंअर आनन्द सिंह, पूर्व विधायक रघुराज प्रसाद उपाध्याय, पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह सूरज सिंह, राजीव रस्तोगी व शिवकुमार सोनी संतोष सोनी व शिवराज सिंह ने हर्ष व्यक्त किया है।