कासगंज के शिवम उपाध्याय प्रदेश उपाध्यक्ष, मिथलेश तिवारी जिला उपाध्यक्ष लखनऊ नियुक्त
Shivam Upadhyay of Kasganj appointed state vice president, Mithlesh Tiwari appointed district vice president, Lucknow.
Tue, 28 May 2024

उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पांडेय). उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मोहनीश त्रिवेदी द्वारा शिवम उपाध्याय को प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ साथ कासगंज जिले का जिला अध्यक्ष तथा लखनऊ की टिम्बर व्यापारी मिथलेश तिवारी को लखनऊ जिले का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
श्री त्रिवेदी द्वारा प्रदेश महासचिव अख्तर खान की संस्तुति पर दोनों ही लोगो को ये जिम्मेदारी सौंपी। साथ ही कहा कि दोनों साथी उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन की नीतियों पर चलते हुए उत्तर प्रदेश के सभी टिम्बर व्यापारियों के हितों के लिए संघर्ष करने का कार्य करेंगे। श्री त्रिवेदी ने बताया कि जल्द ही संगठन का राष्ट्रीय स्तर गठन किया जाएगा ताकि उत्तर प्रदेश के साथ साथ देश भर के टिम्बर व्यापारियों को एक साथ लाया जा सके और इस साल के अंत तक राष्ट्रीय अधिवेशन के माध्यम से टिम्बर व्यापारियों की एकता को और मजबूत किया जा सके।