हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव के सांस्कृतिक संध्या पर कथक और बिहू नृत्य ने मन मोहा
 

Kathak and Bihu dance mesmerized the audience at the cultural evening of Hindustan Handicraft Festival
Kathak and Bihu dance mesmerized the audience at the cultural evening of Hindustan Handicraft Festival
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। आशियाना स्मृति उपवन में माँ गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा सचिव बिहार-ख्याति सिंह एवं जिला एंड एडिशनल सेशन जज मुजफ्फरपुर बिहार-प्रवीण कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि शैलेन्द्र सिंह भाजपा नेता व क्षेत्रीय मीडिया संयोजक भाजपा स्वाति सिंह अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह व गुंजन वर्मा, हेमू चौरसिया, रनवीर सिंह और विनय दुबे ने दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। सांस्कृतिक संध्या में "मेरे संघर्ष की है

यही कहानी बन कर अपराजिता कभी हार न मानी" अपराजिता ज़ज्बा जीत का नेशनल वेलफेयर ट्रस्ट की संस्थापिका डा.अनुपमा श्रीवास्तव और संस्था की अध्यक्ष प्रो.सीमा सरकार की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आरंभ हुआ। संस्था का उद्देश्य है महिलाओं की भूली और गृहस्थी के बोझ तले दबी हुई प्रतिभाओं को पुनः उभारना। प्रथम पूज्य गणेश वंदना.. अंजली, निधि, आभा,नीति,रश्मि सिंह,अंजू,श्वेता,ऋचा, अंजली पांडे और रीमा प्रस्तुत कर सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। डा. रश्मि सिन्हा और पूजा श्रीवास्तव ने काव्य पाठ कर उपस्थित दर्शकों का मन मोहा। शिवतांडव नृत्य प्रस्तुति डा.शताब्दी मुखर्जी द्वारा दी गई

वहीं कथक कर ईशा रतन और मिशा रतन ने दर्शाको को मंत्रमुग्ध किया।देवागनीता बोस ने नृत्य किया और शुभांगी सोनी ने भी बिहू नृत्य की प्रस्तुति दी। जाह्नवी गुप्ता और शिवांगी श्रीवास्तव ने शानदार घूमर नृत्य का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अगले सोपान में रेशम का रुमाल गले मे डाल के.. काव्या तिवारी एवं मैया यशोदा तेरा कन्हैया. कनक तिवारी नृत्य कर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

अगले क्रम में गेट सेट जिम के बच्चों द्वारा योग किया गया जिसका संयोजक संगीता ने किया।हर्षिता,यशस्वी,लावन्या,आद्रिक, अहाना, आर्या एवं सुमन ने योगा का प्रदर्शन किया।द म्यूजिकल वाइब बैंड निर्देशन धीरेंद्र कुमार के द्वारा प्रस्तुति दी गई। गिटार पर सुनील कुमार, की बोर्ड पर गौरव कुमार, सिंगर विशाल ,ऑक्टोपैड पर अभिषेक कुमार रहे। इस दौरान मंच पर आयोजक समिति के मनोज सिंह चौहान, मोनालिसा, भारती सिंह, सरूपा तिवारी, अनन्या वर्मा और शिवम वर्मा उपस्थित रहे । मनीष पंडित और प्रदीप शुक्ला ने मंच का संचालन किया गया।

Share this story