पीएम श्री के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय लखनऊ में कथक कार्यशाला का हुआ उद्घाटन
Kathak workshop inaugurated at Jawahar Navodaya Vidyalaya Lucknow under PM Shri
Sep 20, 2024, 10:49 IST
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।शास्त्रीय नृत्य कत्थक लखनऊ की धरोहर को जीवंत बनाए रखने के लिए पीएम श्री के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय पिपरसण्ड लखनऊ में कथक नृत्य कार्यशाला का उद्घाटन दिनांक 20 सितंबर 2024 को हुआ। उद्घाटन समारोह विद्यालय की प्राचार्य महोदया श्रीमती साधना शुक्ला उप प्राचार्य महोदया डॉ मीनाक्षी त्रिवेदी कार्यशाला की संयोजिका श्रीमती सुमति श्रीवास्तव नृत्य प्रशिक्षक श्री आशुतोष सिंह व विद्यालय के समस्त शिक्षक गण द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्जन से संपन्न हुआ
जिसमें प्राचार्य महोदया द्वारा नृत्य संगीत क्रियाकलापों का जीवन में अनिवार्यता पर प्रकाश डाला गया वहीं कथक गुरु द्वारा शिक्षा में कला के अंतर्गत नृत्य संगीत की आवश्यक तत्वों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया। उद्घाटन समारोह में हिंदी शिक्षिका श्रीमती प्रीति तिवारी द्वारा मंच संचालन किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यशाला संयोजिका श्रीमती सुमति श्रीवास्तव जी द्वारा संपन्न हुआ ।
कार्यशाला का प्रशिक्षण दिनांक 15 सितंबर 2024 से प्रारंभ है जिसमें छात्र-छात्राओं को तीन भागों में विभक्त किया गया है प्रथम वर्ग के बच्चों को कत्थक के प्रारंभिक तत्व ,तत्कार, हस्तक, टुकड़ा, तिहाईयों से अवगत कराया गया वहीं द्वितीय और तृतीय वर्ग में शिव वंदना व कत्थक में टुकड़े परन की तालीम दी जा रही है पीएम श्री के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय पिपरसण्ड लखनऊ को शास्त्रीय नृत्य कत्थक नृत्य विद्या प्रदत है समिति के इस आयोजन से समस्त विद्यालय प्रांगण में शिक्षण के साथ नृत्य संगीत एवं हर्षोल्लास का माहौल है ।
कार्यशाला का प्रशिक्षण दिनांक 15 सितंबर 2024 से प्रारंभ है जिसमें छात्र-छात्राओं को तीन भागों में विभक्त किया गया है प्रथम वर्ग के बच्चों को कत्थक के प्रारंभिक तत्व ,तत्कार, हस्तक, टुकड़ा, तिहाईयों से अवगत कराया गया वहीं द्वितीय और तृतीय वर्ग में शिव वंदना व कत्थक में टुकड़े परन की तालीम दी जा रही है पीएम श्री के तहत जवाहर नवोदय विद्यालय पिपरसण्ड लखनऊ को शास्त्रीय नृत्य कत्थक नृत्य विद्या प्रदत है समिति के इस आयोजन से समस्त विद्यालय प्रांगण में शिक्षण के साथ नृत्य संगीत एवं हर्षोल्लास का माहौल है ।