भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एवं सुशासन विषय पर निबंध प्रतियोगिता में काव्या प्रथम
कुम्हरावाँ इंटर कॉलेज, कुम्हरावाँ (लखनऊ)
भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जनपद स्तरीय काव्य पाठ, निबंध लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन 22 दिसंबर 2025 को महाराजा बिजली पासी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, आशियाना, लखनऊ में किया गया।
इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कुम्हरावाँ इंटर कॉलेज, कुम्हरावाँ (लखनऊ) की कक्षा 11 की प्रतिभाशाली छात्रा काव्या, पुत्री श्री प्रशांत शुक्ला, ने “भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी एवं सुशासन” विषय पर उत्कृष्ट निबंध प्रस्तुत कर जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। काव्या की इस उपलब्धि से विद्यालय का नाम गौरवान्वित हुआ है।

छात्रा के उत्कृष्ट लेखन को स्थायी रूप से संरक्षित करने के उद्देश्य से काव्या द्वारा लिखा गया निबंध विद्यालय के पुस्तकालय में सुरक्षित रखा जाएगा। यह जानकारी विद्यालय के प्राधिकृत नियंत्रक डॉ. दिनेश कुमार द्वारा दी गई।
काव्या की इस सफलता के उपलक्ष्य में 25 दिसंबर 2025 को आयोजित सम्मान समारोह में उच्च शिक्षा निदेशक, लखनऊ प्रोफेसर अमित भारद्वाज, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी श्री अश्विनी कुमार मिश्र, जिला नोडल अधिकारी (उच्च शिक्षा) डॉ. सुमन गुप्ता, सह निरीक्षक आंग्ल भारतीय विद्यालय लखनऊ श्रीमती मनीषा द्विवेदी तथा क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती रिचा मिश्रा द्वारा छात्रा को ₹5000 की पुरस्कार राशि एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की ओर से श्री महेंद्र यादव एवं श्री अजय कुमार यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही।
विद्यालय परिवार ने काव्या की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और इसे विद्यार्थियों की प्रतिभा, मेहनत तथा शिक्षकों के निरंतर मार्गदर्शन का परिणाम बताया।
