Bed के सामने रखें ये चीज़ें
Jul 16, 2025, 20:28 IST
क्या आप जानते हैं कि रात को सोते समय कुछ खास चीजें bed के सामने रखने से आपकी जिंदगी बदल सकती है? जी हां, vastu के ये छोटे-छोटे secrets आपकी लाइफ में बड़ा positive change ला सकते हैं। जैसे कि एक छोटा crystal pyramid — इसे bed के सामने रखने से positive energy आती है और negativity दूर होती है।
उसी तरह gangajal से भरा तांबे का लोटा उत्तर-पूर्व दिशा में रखें, ये घर में शांति और prosperity लाता है। एक हरे पौधे की तस्वीर या छोटा सा पौधा growth और positivity बढ़ाता है, लेकिन ध्यान रखें कि असली पौधा रात में oxygen कम करता है, इसलिए तस्वीर best है। वहीं bed के सामने mirror, electronic gadgets या shoes-slippers रखने से बचें, ये negative energy फैलाते हैं और आपकी नींद को भी प्रभावित करते हैं। तो आज रात से ही ये छोटे बदलाव अपनाइए और महसूस कीजिए life में positive change
