बिंदी से जुड़ी इन बातों का रखें ध्यान

 
बिंदी के कई महत्व  होने के बाद भी एक गलती आपके जीवन में तनाव ला सकती है। नहाने या सोने से पहले बिंदी हटाकर उसे बाथरूम की दीवार या आईने पर नहीं चिपकाना चाहिए। बिंदी को किसी अपवित्र जगज पर न रखें। अगर हटाना ज़रूरी है तो इसे किसी कागज़ में लपेटकर फेंक दें।
महिलाएं ये ध्यान रखें की बिंदी कोई सजावट का नहीं, सौभाग्य का प्रतीक है। ज्योतिषाचार्य के अनुसार ऐसी आदतें अशुभ मानी जाती हैं और ये पति पत्नी के झगड़े का कारण भी बन सकती हैं। इससे रिश्तों में तनाव आ सकता है और पति के कामों में रुकावटें आने लगती हैं. इतना ही नहीं, इससे पति के स्वास्थ्य और जीवन पर भी असर पड़ सकता है।