स्नान करते वक्त ध्यान रखें ये बातें

 
वास्तु शास्त्र के अनुसार, स्नान करते समय मुंह पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए। इससे negative energy दूर होती है और सूर्य की किरणों से positivity मिलती है। स्नानगृह की सही दिशा भी जरूरी है—पूर्व या उत्तर दिशा सबसे शुभ मानी जाती है।
वहीं बाथरूम कभी भी दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम दिशा में नहीं बनवाना चाहिए। बाल्टी खाली हो तो उल्टी रखें और नीला रंग बाथरूम में शुभ माना जाता है। सही दिशा और वास्तु नियमों का पालन करने से जीवन में शुद्धता और सुख-समृद्धि बनी रहती है।