केन्द्रीय विद्यालय संगठन, लखनऊ संभाग का त्रिदिवसीय वार्षिक प्राचार्य सम्मेलन शुरू
Three-day annual principals' conference of Kendriya Vidyalaya Sangathan, Lucknow division begins
Sun, 15 Jun 2025

लखनऊ डेस्क (आर.एल. पाण्डेय):
केन्द्रीय विद्यालय संगठन, लखनऊ संभाग द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय वार्षिक प्राचार्य सम्मेलन का शुभारंभ 15 जून 2025 को होटल द रेग्नेंट, लखनऊ में हुआ। इस सम्मेलन की अध्यक्षता संगठन की उपायुक्त श्रीमती सोना सेठ ने की।
यह सम्मेलन 15 से 17 जून 2025 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें लखनऊ संभाग के अंतर्गत आने वाले 48 केंद्रीय विद्यालयों के प्राचार्य भाग ले रहे हैं। इसमें लखनऊ, कानपुर, बरेली सहित कई अन्य जिलों के विद्यालय शामिल हैं।
सम्मेलन का उद्देश्य और प्रमुख बिंदु
इस महत्वपूर्ण वार्षिक आयोजन का प्रमुख उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के सफल क्रियान्वयन, विद्यालयों की प्रगति की समीक्षा, तथा शैक्षिक गुणवत्ता में निरंतर सुधार हेतु रणनीतियों पर मंथन करना है।
सम्मेलन में यह विचार किया गया कि नई शिक्षा नीति को लागू करने में प्राचार्यों व शिक्षकों की भूमिका कैसे और अधिक प्रभावी बन सकती है।
संख्या और संरचना
देशभर में फैले 1274 केंद्रीय विद्यालयों में लखनऊ संभाग के अंतर्गत 48 विद्यालय आते हैं, जिनमें से 11 दो पालियों में संचालित किए जा रहे हैं। ये विद्यालय बालवाटिका से लेकर कक्षा 12 तक की शिक्षा प्रदान करते हैं, जिसमें विज्ञान, वाणिज्य और मानविकी जैसे प्रमुख विषयों को शामिल किया गया है।
---
अधिकारियों का मार्गदर्शन और चर्चा के विषय
लखनऊ संभाग के सहायक आयुक्त श्री अनूप अवस्थी, श्रीमती अर्चना जायसवाल एवं श्री विजय कुमार ने शैक्षिक नीतियों को प्रभावी ढंग से लागू करने, परीक्षा परिणामों को उत्कृष्ट बनाने, विद्यार्थियों में जीवन-मूल्य विकसित करने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।
पहले दिन की बैठक में शैक्षणिक और प्रशासनिक सुधारों पर विशेष ध्यान दिया गया।
---
गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समग्र विकास पर ज़ोर
सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहीं उपायुक्त श्रीमती सोना सेठ ने अपने वक्तव्य में कहा कि केंद्रीय विद्यालयों में न केवल शैक्षिक गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए, बल्कि छात्रों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखना होगा। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यार्थियों की रचनात्मकता और बहुआयामी क्षमताओं को बढ़ावा देने हेतु समर्पित प्रयास जरूरी हैं।
---
मुख्यालय की भागीदारी और STEAM प्रदर्शनी
सम्मेलन के तीसरे दिन केंद्रीय विद्यालय संगठन मुख्यालय की आयुक्त श्रीमती निधि पाण्डेय प्रतिनिधिमंडल के साथ उपस्थित होकर अपने विचार साझा करेंगी।
इसके अलावा, लखनऊ संभाग के विद्यालयों द्वारा प्रस्तुत STEAM आधारित (विज्ञान, तकनीक, अभियांत्रिकी, कला एवं गणित) परियोजनाओं की एक कला प्रदर्शनी भी होटल परिसर में आयोजित की जाएगी, जिसमें विद्यार्थियों की नवोन्मेषी सोच और वैज्ञानिक दृष्टिकोण का प्रदर्शन किया जाएगा।