केजीएमयू का एयरटेल ऑफिस में रक्तदान शिविर, कर्मचारियों ने निभाई सामाजिक ज़िम्मेदारी


रक्तदान के प्रति दिखी जागरूकता और भागीदारी

शिविर में वॉलंटियर्स ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
 
 रक्तदान के प्रति दिखी जागरूकता और भागीदारी  शिविर में वॉलंटियर्स ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय).रक्तदान किसी के जीवन की डोर को मज़बूत कर सकता है। इस तरह की पहल हमें इंसानियत की असल ज़िम्मेदारी का अहसास कराती हैं। इसी उद्देश्य से गोमतीनगर स्थित एयरटेल कार्यालय में केजीएमयू के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया। इस पहल का उद्देश्य ज़रूरतमंदों के लिए रक्त उपलब्ध कराना और रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना था।

शिविर का संचालन केजीएमयू की ब्लड बैंक टीम द्वारा किया गया, जहां अनुभवी चिकित्सकों की देखरेख में पूरी प्रक्रिया को सुरक्षित ढंग से अंजाम दिया गया।

कर्मचारियों में इस पहल को लेकर उत्साह देखा गया और कई लोगों ने पहली बार रक्तदान कर इस अनुभव को एक ज़रूरी सीख भी बताया।

Tags