Powered by myUpchar
खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी), लगाएगा दस दिवसीय प्रदर्शनी

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी), सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय 4 जनवरी शनिवार से गोमतीनगर रिवरफ्रंट निकट चटोरी गली में दस दिवसीय आंचलिक स्तरीय खादी प्रदर्शनी का आयोजन करेगा। 13 जनवरी तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में 8 राज्यों से आए प्रतिनिधियों द्वारा 12 स्टाल लगेंगे। जिस पर खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध होगी।
डा. नितेश धवन, राज्य निदेशक खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर पूछा जाए इस प्रदर्शनी का उद्देश्य क्या है तो मैं एक लाइन में कहना चाहूंगा कि पिछले एक दशक में खादी की यात्रा "आत्म निर्भर भारत के लक्ष्य की प्राप्ति" और इस लक्ष्य की प्राप्ति हमे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से मिलेगी। इस प्रदर्शनी में खादी और ग्रामोद्योग विकास योजना के तहत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) और खादी निर्माण से जुड़ी संस्थाओं,कारीगरों और लाभार्थियों को विपणन मंच प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इस प्रदर्शनी में हम ग्राहकों को 20 से 25 प्रतिशत तक की छूट भी देंगे। इस प्रेस वार्ता में सह निदेशक, जे.सी, ताल्लुकदार एवं प्रशांत मिश्रा भी मौजूद थे।