महाराणा प्रताप वनवासी छात्रावास में खिचड़ी सहभोज का आयोजन, भारतीय संस्कृति से जोड़ने का प्रयास
वनवासी छात्रावास संचालन समिति के अध्यक्ष एवं एम.एल.के. पीजी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव रंजन ने 17 जनवरी को जानकारी देते हुए बताया कि खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम का आयोजन छात्रों को भारतीय संस्कृति, परंपरा, तीज-त्योहारों तथा समाज के प्रबुद्ध वर्ग से जोड़ने के उद्देश्य से किया गया।

मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा, विशिष्ट अतिथि नेपाल राष्ट्र के पूर्व सांसद नरसिंह चौधरी तथा एम.एल.के. पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रो. जे.पी. पांडे ने संयुक्त रूप से सहभोज कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आगंतुक अतिथियों का स्वागत वनवासी कल्याण आश्रम के क्षेत्रीय संगठन मंत्री सचिन जी एवं महामंत्री इंदू भूषण जायसवाल द्वारा किया गया।
समाज के प्रबुद्धजनों की सहभागिता
सहभोज कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों एवं समाज के प्रबुद्ध नागरिकों ने सहभागिता की। कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों में एम.डी.के. इंटर कॉलेज की प्राचार्य साधना पांडे, ललिता तिवारी, वंदना पांडे, रीना श्रीवास्तव, शालिनी सिंह, डॉ. सी.बी. सिंह, डॉ. रेखा सिंह, डॉ. शरद सिंह, पायनियर पब्लिक स्कूल के प्रबंध निदेशक डॉ. एम.पी. तिवारी, मनीष सिंह, रामनरेश तिवारी, कमलेश त्रिपाठी, जय प्रकाश सिंह, रामनरेश त्रिपाठी, डब्बू मिश्रा, महेश मिश्रा, बाबू मिश्रा, प्रो. जे.एस. चौहान, आद्या सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे।

आयोजन समिति की ओर से डॉ. राजन सिंह, मंगल बाबू, रमेश पहवा, जय सिंह, संजय रस्तोगी, अखिलेश्वर तिवारी एवं वेद प्रकाश मिश्र सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन के माध्यम से सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक मूल्यों और परंपराओं के संरक्षण का संदेश दिया गया।

