कारगिल विजय दिवस पर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में वीर जवानों को नमन
कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर श्रीमती नलिनी मिश्रा ने किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजय तनेजा द्वारा अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, अवध प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष कर्नल बीरेंद्र सिंह तोमर, सूबेदार कामता सिंह और नायक कमलेश अग्निहोत्री को स्मृति चिह्न एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस आयोजन के दौरान कारगिल युद्ध में भाग ले चुके वीर सैनिकों ने अपने अनुभव साझा किए, जिन्हें छात्रों और शिक्षकों ने अत्यंत भावविभोर होकर सुना। इसके उपरांत, परमवीर चक्र विजेता पार्क में वीर सैनिकों की स्मृति में वृक्षारोपण किया गया।कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, अवध प्रांत के सह-प्रचारक श्री संजय जी को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने उद्बोधन में देशभक्ति, सेवा और युवा पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम के भाव को जागृत करने पर बल दिया। समस्त पूर्व सैनिक बंधुओं की ओर से विश्वविद्यालय प्रशासन, आयोजक मंडल और कुलपति महोदय को इस प्रेरणादायक आयोजन के लिए स्नेहिल धन्यवाद और हार्दिक अभिनंदन प्रेषित किया गया।
जय हिंद! जय भारत! वंदे मातरम्!
