क्राफ्ट प्रदर्शनी में नन्हे-मुन्नें बच्चों ने दिया पर्यावरण, जल संरक्षण का संदेश

Little children gave the message of environment and water conservation in the craft exhibition
 
Little children gave the message of environment and water conservation in the craft exhibition
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।सेंट जोजफ विद्यालय समूह की सभी शाखाओं में नन्हे-मुन्ने बच्चों की आर्ट व क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया जा रहा है। सेंट जोसेफ की राजाजीपुरम् शाखा के प्ले-वे से कक्षा यू0केजी0 के नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन गुरूवार को किया गया। जिसमें बच्चों ने अपनी कल्पनाशीलता से अपने अभिभावकों व अपनी अध्यापिकाओं की सहायता से स्वनिर्मित कला कृतियों को प्रदर्शित किया।  साथ ही बच्चों ने अपने बड़ों को पर्यावरण, वन्यजीव संरक्षण, जल संरक्षण का संदेश भी दिया।

सेंट जोसेफ विद्यालय समूह के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल ने बच्चों द्वारा प्रदर्शित इस आर्ट एवं क्राफ्ट प्रदर्शनी का निरीक्षण किया और बच्चों के साथ उनकी अध्यापिकाओं की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों में असीमित संभावनाओं और क्षमताओं के बीज अंर्तनिहित होते है जो उनकी अध्यापिकाओं के प्रयास से उभर कर सामने आते है। साथ ही विद्यालय का वातावरण उनकी क्षमताओं को पोषित और पल्लवित करता है।
 
नन्हे-मुन्ने बच्चों ने एक से बढ़कर एक खूबसूरत क्राफ्ट की कलाकृतियों को प्रदर्शित किया। जिनकी सभी ने भूरि-भूरि सराहना की। बच्चों ने हमारे त्यौहार, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, इलेक्ट्रानिक गैजेट मिकी माउस थीम पर एक से बढ़कर एक शानदार माडल बनाकर उपस्थित जनसमूह को अपनी कल्पनाशीलता से मोहित कर दिया।

इस अवसर पर सेंट जोसेफ विद्यालय समूह ही संस्थापक-अध्यक्ष श्रीमती पुष्पलता अग्रवाल ने बच्चों के साथ उनकी अध्यापिकाओं इंचार्ज और अभिभावकों के सहयोग की भी जमकर सराहना की। क्राफ्ट प्रदर्शनी के अवसर पर प्रधानाचार्या लीना शर्मा के साथ प्री-प्राइमरी इचांर्ज मीनाक्षी पाठक के साथ बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।

Tags