उज्जैन में हुआ राजा रघुवंशी का पिंडदान, गोविंद ने बहन सोनम को लेकर कही कड़ी बात

raja Raghuvanshi Pind Daan was done in Ujjain, Govind said harsh things about his sister Sonam
 
raja Raghuvanshi Pind Daan
उज्जैन, 13 जून। उज्जैन में आज राजा रघुवंशी का पिंडदान संपन्न हुआ, जिसमें परिवार के सदस्यों के साथ-साथ सोनम रघुवंशी का भाई गोविंद भी मौजूद रहा। इस मौके पर गोविंद ने जो बयान दिया, उसने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया

भावनाओं से भरे और मुखर अंदाज़ में गोविंद ने कहा कि—“अगर मुझे राज और सोनम के रिश्ते के बारे में पहले जानकारी होती, तो या तो उनकी शादी करवा देता या उन्हें कहता कि कहीं दूर जाकर अपना जीवन शुरू कर दें। हमारे परिवार ने कभी उस पर किसी तरह का दबाव नहीं बनाया। सोनम शुरू से ही आज़ाद सोच रखने वाली लड़की रही है।”

उन्होंने आगे कहा—“यदि वह शादी नहीं करना चाहती थी, तो साफ़ कह सकती थी। मेरी बहन का स्वभाव इतना ज़िद्दी और गुस्सैल है कि उसके किसी फैसले के खिलाफ जाना हमारे परिवार के लिए लगभग नामुमकिन था। लेकिन उसने जो किया, उससे पूरे परिवार की छवि धूमिल हुई है। अगर वह दोषी साबित होती है, तो उसे सजा मिलनी ही चाहिए—even अगर वह फांसी हो।” गोविंद का यह बयान न केवल व्यक्तिगत पीड़ा को उजागर करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि घटना ने परिवार पर किस कदर असर डाला है।

Tags