रायबरेली में किसना का भव्य आगाज़

उत्तर प्रदेश में खुला 23वां एक्सक्लूसिव किसना शोरूम
“हर घर किसना” के विज़न को मिला नया विस्तार
 
उत्तर प्रदेश में खुला 23वां एक्सक्लूसिव किसना शोरूम “हर घर किसना” के विज़न को मिला नया विस्तार
रायबरेली, 5 नवम्बर 2025:   देश की अग्रणी डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी ब्रांड KISNA Diamond & Gold Jewellery ने आज रायबरेली में अपने 23वें एक्सक्लूसिव शोरूम की शुरुआत की। यह शोरूम शहर के बरगद (एग्रो) चौराहे पर खोला गया है। इस शुभ अवसर पर हरी कृष्णा ग्रुप के संस्थापक व प्रबंध निदेशक श्री घनश्याम ढोलकिया विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस नए शोरूम लॉन्च के अवसर पर ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर्स की भी घोषणा की गई है 
  • डायमंड ज्वेलरी मेकिंग चार्ज पर 75% तक की छूट
  • गोल्ड ज्वेलरी मेकिंग चार्ज पर 25% तक की छूट
  • और ICICI बैंक क्रेडिट/डेबिट कार्ड पर 5% अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट
इसके साथ ही, किसना का “Shop & Win” अभियान भी शुरू है, जिसमें ग्राहकों को 1000+ स्कूटर और 200+ कार जीतने का शानदार मौका मिलेगा।
Ebwbbw

लीडरशिप की प्रतिक्रियाएँ

श्री घनश्याम ढोलकिया, संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक – हरी कृष्णा ग्रुप ने कहा  किसना का यह नया शोरूम उत्तर प्रदेश में हमारे विस्तार का महत्वपूर्ण पड़ाव है। हमारा उद्देश्य हर भारतीय महिला तक सुंदर, विश्वसनीय और किफायती डायमंड ज्वेलरी पहुंचाना है। रायबरेली में किसना परिवार का विस्तार हमारे विज़न ‘हर घर KISNA’ को और मजबूती देता है।
किसना डाइमंड एंड गोल्ड ज्वैलरी के सीईओ श्री पराग शाह ने कहा  हम उत्साहित हैं कि अब रायबरेली के ग्राहकों के और करीब पहुँच रहे हैं। किसना की ज्वेलरी हर त्योहार, हर पल और हर रिश्ते में नई चमक जोड़ती है। हमें विश्वास है कि यहां ग्राहकों को एक बेहतरीन, पारदर्शी और भरोसेमंद ज्वेलरी अनुभव मिलेगा।
Snwnw
एक्सक्लूसिव ब्रांड आउटलेट पार्टनर्स - श्री विजय रस्तोगी और श्रीमती सोनिया रस्तोगी ने कहा  किसना परिवार का हिस्सा बनना हमारे लिए गर्व की बात है। यह शोरूम ग्राहकों को पर्सनलाइज्ड ज्वेलरी खरीदारी का एक अलग स्तर देगा। हमें यकीन है कि रायबरेली के ग्राहक किसना की खूबसूरती, शुद्धता और रियल वैल्यू को पसंद करेंगे।”

CSR पहल भी साथ

लॉन्च के साथ किसना ने सामाजिक उत्तरदायित्व का संदेश देते हुए रक्तदान शिविर, खाद्यान्न वितरण और वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किए।

ब्रांड परिचय – KISNA Diamond & Gold Jewellery

वर्ष 2005 में हरी कृष्णा ग्रुप द्वारा स्थापित किसना आज भारत में ज्वेलरी रिटेल का तेजी से बढ़ता नाम है। “हर घर KISNA” के मिशन के साथ ब्रांड 28 राज्यों में 1,500+ शॉप-इन-शॉप फॉर्मेट और 120+ एक्सक्लूसिव शोरूम्स का नेटवर्क रखता है।
किसना की ज्वेलरी लाइनअप में रिंग्स, ईयररिंग्स, पेंडेंट्स, मंगलसूत्र, नेकलेस, बैंगल्स, ब्रेसलेट्स, नोज़ पिन सहित पुरुषों के लिए ज्वेलरी रेंज भी शामिल है। ये ज्वेलरी 9KT, 14KT, 18KT और 24KT गोल्ड विकल्पों में उपलब्ध है। सभी उत्पाद IGI सर्टिफाइड और BIS हॉलमार्क्ड हैं।
कंपनी ग्राहकों को डायमंड ज्वेलरी पर 90% बायबैक और 95% एक्सचेंज वैल्यू (मेकिंग चार्ज सहित) की सुविधा भी प्रदान करती है।

Tags