कोटक अल्ट्स ने शुरू किया ‘कैटलिस्ट अवॉर्ड्स

भारत के टॉप फाइनेंशियल वोडकास्ट को मिलेगा ₹25 लाख का इनाम
 
kl;'l;

मुंबई, 13 जनवरी 2026: कोटक अल्टरनेट एसेट मैनेजर्स लिमिटेड (कोटक अल्ट्स) ने आज कोटक अल्ट्स कैटलिस्ट अवॉर्ड्स की शुरुआत की। यह अपनी तरह का पहला प्लेटफॉर्म है, जिसका उद्देश्य भारत के सबसे बेहतरीन और भरोसेमंद फाइनेंशियल वोडकास्ट (वीडियो पॉडकास्ट) को पहचान और सम्मान देना है। इस अवॉर्ड में विजेता को ₹25 लाख का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

यह विनर-टेक्स-ऑल अवॉर्ड सही और जिम्मेदार वित्तीय कंटेंट को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है। इसका लक्ष्य उन कंटेंट क्रिएटर्स को सम्मानित करना है, जो युवाओं और पहली बार निवेश करने वालों को स्पष्ट, प्रामाणिक और व्यावहारिक वित्तीय जानकारी देकर उन्हें सशक्त बनाते हैं।

कैसे करें आवेदन

इच्छुक क्रिएटर्स अपने सबसे बेहतरीन एक वोडकास्ट (वीडियो पॉडकास्ट) को सबमिट कर सकते हैं।

  • वीडियो 1 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2025 के बीच यूट्यूब पर पब्लिक होना चाहिए।

  • आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 है।

  • आवेदन वेबसाइट: katalyst.kotakalternateasset.com

इसके बाद इंडस्ट्री के प्रतिष्ठित विशेषज्ञों की जूरी कंटेंट की गुणवत्ता, नयापन और दर्शकों की भागीदारी के आधार पर मूल्यांकन करेगी।

कोटक अल्ट्स का दृष्टिकोण

कोटक अल्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीनि श्रीनिवासन ने कहा भारत इस समय वित्तीय भागीदारी की ऐतिहासिक लहर देख रहा है। करोड़ों नए निवेशक ऑनलाइन जानकारी खोज रहे हैं, लेकिन वहाँ अधूरी और भ्रामक सलाह की भी भरमार है। पॉडकास्ट और वोडकास्ट तेजी से प्रभावशाली माध्यम बने हैं, लेकिन उनकी गुणवत्ता में बड़ा अंतर है। कैटलिस्ट अवॉर्ड ऐसे क्रिएटर को सामने लाने का प्रयास है, जो जटिल वित्तीय विषयों को सरल, भरोसेमंद और उपयोगी तरीके से प्रस्तुत करता है।”

योग्यता और नियम

  • आवेदक भारतीय नागरिक हो और भारत में निवास करता हो (मान्य आईडी प्रूफ आवश्यक)।

  • 31 दिसंबर 2025 तक यूट्यूब चैनल पर न्यूनतम 50,000 सब्सक्राइबर हों।

  • फाइनेंस कंटेंट बनाने का कम से कम 1 वर्ष का अनुभव और न्यूनतम 3 एडवाइजरी एपिसोड हों।

  • एक वोडकास्ट (कम से कम 5 मिनट) जो 2025 में जारी हुआ हो, सबमिट करना अनिवार्य।

  • कंटेंट का उद्देश्य युवाओं और पहली बार निवेश करने वालों के लिए फाइनेंस को सरल बनाना होना चाहिए।

  • कंटेंट अंग्रेज़ी या प्रमुख भारतीय भाषाओं में हो सकता है, लेकिन अंग्रेज़ी सबटाइटल अनिवार्य हैं।

  • मूल्यांकन कंटेंट क्वालिटी, इनोवेशन और ऑडियंस एंगेजमेंट के आधार पर होगा।

वित्तीय साक्षरता को नई दिशा

कैटलिस्ट अवॉर्ड उन क्रिएटर्स को सम्मान देता है, जो व्यावसायिक लाभ से पहले भारत की वित्तीय साक्षरता को प्राथमिकता देते हैं। यह पहल डिजिटल शोर और भ्रामक जानकारियों के बीच से सही, भरोसेमंद और प्रभावशाली निवेश शिक्षा को सामने लाने का प्रयास है। यह अवॉर्ड न केवल युवाओं और नए निवेशकों को आत्मविश्वास के साथ निर्णय लेने के लिए प्रेरित करता है, बल्कि कंटेंट क्रिएटर्स को ईमानदारी, गुणवत्ता और नवाचार के नए मानक स्थापित करने के लिए भी प्रोत्साहित करता है।

Tags