Kritika Malik attempted suicide in her tough phase : कृतिका ने क्यों की Suicide की कोशिश?
अरमान से शादी के बाद उन्होंने आत्महत्या की भी कोशिश की थी
जी हां, आपको याद होगा कि कुछ दिनों पहले ही बिग बॉस के घर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस ऑर्गेनाइज़ की गई थी... इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों ने घर के तमाम कंटेस्टेंट्स से हर मुद्दे पर खुलकर बात की थी... मीडिया ने अरमान मलिक और कृतिका से काफी तीखे सवाल-जवाब किए थे... इस दौरान कृतिका ने कई मसलों पर खुलासा किया था.. कृतिका ने बताया था कि अरमान से शादी के बाद उन्होंने आत्महत्या की भी कोशिश की थी.
कृतिका से कहा कि डायन भी सात घर छोड़कर वार करती है
आपको बता दें कि जब बिग बॉस के घर में मीडिया की एंट्री हुई तो कृतिका पर ये आरोप लगे कि उन्होंने पायल मलिक की मजबूरी का फायदा उठाया है और उनका घर तोड़ने की कोशिश की है... हालांकि लगातार इस तरीके से संगीन आरोप लगने के बाद कृतिका मलिक पूरी तरह से टूट गईं.
इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि एक समय पर वो आत्महत्या करने वाली थीं...दरअसल, मीडिया ने कृतिका से कहा कि डायन भी सात घर छोड़कर वार करती है और आपने तो अपनी बहन जैसी दोस्त की पीठ में ही छुरा घोंप दिया... अगर आप अरमान की पहली पत्नी होतीं और पायल ने आपके पति से दूसरी शादी की होती तो क्या आप बर्दाश्त कर पातीं.
दफा आत्महत्या करने की भी कोशिश की थी
इसके जवाब में कृतिका ने कहा कि हमारी शादी के बाद हमें गिल्ट हुआ था... कृतिका ने बताया कि हमारे सामने कई दिक्कतें आई थीं... मैंने एक दफा आत्महत्या करने की भी कोशिश की थी... हम तीनों अलग हो गए थे... मैंने अरमान को छोड़ दिया था और पायल भी हमारी जिंदगी से चली गई थी... लेकिन अरमान से अलग होने के बाद मुझे पता चला कि मैं उसके बिना जी नहीं सकती हूं... हालांकि, फिर हम पायल की वजह से ही दोबारा साथ आए... ये रिश्ता पायल की वजह से ही आगे बढ़ पाया..
शादी ट्रायंगल वाले रिश्ते में इतनी बुरी तरह से फंस गईं
कृतिका के कहने का मतलब ये निकलता है कि एक वक्त में वो अपने शादी ट्रायंगल वाले रिश्ते में इतनी बुरी तरह से फंस गईं थीं कि आत्महत्या ही उनके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो रहा था... लेकिन अरमान मलिक की मोहब्बत और पायल मलिक का पॉज़िटिव सपोर्ट उनको इस डिप्रेशन से खींच कर बाहर लाया. यही वजह है कि वो अरमान मलिक से जितनी मोहब्बत करती हैं, उतनी ही पायल मलिक की वो रिस्पेक्ट भी करती हैं.अरमान मलिक, पायल मालिक और कृतिका मलिक के बीच जो रिश्ता कायम है, वो कोई आम नहीं है... इस रिश्ते में मोहब्बत भी है, ज़रूरत से ज़्यादा केयर भी है और बेइंतहा सपोर्ट भी है... लोग भले की इन तीनों से चाहे जितनी नफरत क्यों न कर लें, लेकिन ये तीनों हमें एक अजीब सा रिलेशनशिप गोल ज़रूर देते हैं