KRK serious allegations on Baba Siddiqui | हिंदुओं का गुनहगार, अतीक से भी बड़ा गुंडा?
जी हां, मैं बात कर रही हूं देशद्रोही फेम और खुद को बॉलीवुड के अव्वल दर्जे के क्रिटिक्स बताने वाले कमाल राशिद खान यानी केआरके की... दरअसल, कल देर रात खबर आई कि मुंबई में एनसीपी के नेता बाबा सिद्दीकी की गोलीमार का हत्या कर दी गई है... बाबा सिद्दीकी अपनी गाड़ी में थे, जब उन पर तीन हमलावरों ने अटैक किया... उन पर 2-3 राउंड फायरिंग हुई... उन्हें गंभीर हालत में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत की पुष्टि कर दी गई... उनकी हत्या की खबर मिलते ही सलमान खान, संजय दत्त, ज़हीर इकबाल, शिल्पा शेट्टी जैसे तमाम सितारे अस्पताल पहुंचे... सबकी आंखें नम थीं... चेहरे पर हैरानी थी, शिल्पा का तो रो-रोकर बुरा हाल था... वो इसलिए क्योंकि बाबा सिद्दीकी का बॉलीवुड से बड़ा करीबी नाता रहा है...
लेकिन बॉलीवुड से जुड़े कमाल राशिद खान ही एक ऐसे थे जो बाबा सिद्दीकी की मौत पर खुश थे... उन्होंने बाबा सिद्दीकी का बिना नाम लिए एक के बाद एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई सारे पोस्ट किए जिसमें उन्होंने खुले अल्फ़ाज़ों में बाबा सिद्दीकी की हत्या को पूरी तरह से जायज़ ठहराया...
एक्स पर सबसे पहले पोस्ट में उन्होंने लिखा-
जैसी करनी वैसी भरनी। ना जाने कितने लोगों की प्रॉपर्टी पर जबरदस्ती कब्जा किया हुआ था। कुत्ते की मौत मरा! आज उन सब मजलूम लोगों को सुकून मिला होगा!
जब उनके इस पोस्ट पर लोग उन्हें निशाने पर लेने लगे तो उन्होंने फट से एक दूसरा पोस्ट किया जिसमें उन्होंने रावण का ज़िक्र करके अपने पहले पोस्ट को दूसरा एंगल देने की कोशिश की... इस पोस्ट में उन्होंने लिखा-
आज रावण दहन है! अगर रावण का ख़ात्मा हो गया, तो जश्न मनाया जाना चाहिए! आज तो मैं सिर्फ़ रावण की ही मौत के बारे में बात कर सकता हूँ!
लेकिन आप जानते ही हैं कि लोग होते हैं बहुत ही स्मार्ट... वो समझ गए कि कमाल राशिद खान का निशान सिर्फ बाबा सिद्दीकी पर ही है... इसके बाद केआरके ने एक और पोस्ट किया जिसमें उन्होंने फिर बिना नाम लिए एक बड़ी बात कही... उन्होंने लिखा-
जिस दिन अतीक अहमद मरा था, उस दिन आपने खुशी मनाई थी कि दुख जताया था? मुझे याद है खुशी मनाई थी सबने... इसके सामने अतीक बहुत छोटा गुंडा था... ईडी और सीबीआई 300 करोड रुपए का केस किसी पर यूं ही नहीं करती..
तो अपने इस पोस्ट में उन्होंने बाबा सिद्दीकी का नाम लिए बिना उन्हें अतीक अहमद से भी बड़ा गुंडा बताया... इसके बाद भी केआरके ने कई पोस्ट किए, खैर, सबसे लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि-
मेरे लिए हिंदू मुस्लिम सब सेम हैं... जो गलत है वो गलत है... हिंदू हो या मुस्लिम, हिंदुओं की प्रॉपर्टी पर कब्जा किया हुआ था, गलत काम का जस्टिफिकेशन नहीं हो सकता...
बहरहाल, केआरके के इन पोस्ट पर लोगों का मानना है कि वो बाबा सिद्दीकी से सिर्फ इसलिए दुश्मनी रखते हैं, क्योंकि बाबा सिद्दीकी केआरके को अपनी लैविश रोज़ा इफ्तार तकरीरों में इनवाइट नहीं करते थे, उसी चिढ़न में अब केआरके, बाबा सिद्दीकी की हत्या पर खुश हो रहे हैं.केआरके ने जो बाबा सिद्दीकी पर लोगों की प्रॉपर्टीज पर कब्जा करने के जो आरोप लगाए हैं, वो बेहद संगीन हैं... लेकिन अगर एक बार मान भी लिया जाए कि वो आरोप सही हैं तो भी क्या किसी की हत्या का जश्न मनाना सही है, ये बड़ा सवाल है