शनिवार को पहली बार आमने-सामने बैठेंगे कुकी और मैतेयी
नोट-मणिपुर में राष्ट्रपति शासन के लोकसभा से अनुमोदन वाली खबर के साथ बाक्स लगाएं
Thu, 3 Apr 2025
नई दिल्ली ( नरेन् ) । मई 2023 में हसा शुरू होने के बाद शनिवार पहली बार मैतेयी और कुकी समुदाय के प्रतिनिधि आमने-सामने बैठकर स्थायी शांति बहाली के रोडमैप पर बातचीत करेंगे। केंद्रीय गृहमंत्रालय के बातचीत के निमंत्रण ने कुकी संगठनों ने स्वीकार कर लिया है और दिल्ली में प्रतिनिधिमंडल भेजने का ऐलान किया है।
पिछले साल भी गृहमंत्रालय ने दोनों समुदायों को बैठक के लिए आमंत्रित किया था, लेकिन कुकियों ने इसे अस्वीकार कर दिया था। राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद केंद्र के वार्ताकार एके मिश्रा कुकी और मैतेयी दोनों समुदायों के संगठनों से अलग-अलग बातचीत कर चुके हैं। दोनों समुदायों के आमने-सामने बैठककर बातचीत करने को स्थायी शांति बहाली की दिशा में काफी अहम माना जा रहा है
